ब्रिटेन से छह लोग आए जमशेदपुर, हडक़म्प

कोरोना के रूप में स्टे्रेन वायरस को लेकर अलर्ट

इनमें दो-मानगो, दो-सोनारी और एक-एक बिष्टुपुर और एग्रिको के हैं
जमशेदपुर , 26 दिसम्बर (रिपोर्टर): कोरोना के बाद सेकेंट वेब के रूप में नया वायरस स्ट्रेन यूनाइटेड किंगडम यानी ब्रिटेन, साउथ अफ्रीका व कुछ यूरोपियन देशों में देखने को मिला है. इसका प्रसार भी शुरू हो गया है. कोरोना वायरस से भी तेज फैलने वाले इस वायरस को लेकर कई देशों ने अलर्ट जारी कर रखा है. भारत भी अलर्ट पर है. केन्द्र सरकार ने 31 दिसम्बर तक कई देशों से आने वाली उड़ानों को रद्द कर दिया है. बताया जाता है कि उड़ानों को रद्द करने के ठीक एक दिन पहले दो विमान ब्रिटेन से आए, जिनमें कई यात्री भारत में  ब्रिटेन से आए हैं. वे लोग अपने-अपने शहर भी पहुंच गए हैं. जमशेदपुर में भी छह लोग आए हैं. शुक्रवार की शाम को भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने झारखंड सरकार के स्वास्थ्य विभाग को एक संदेश भेजा, जिसमें यह बताया गया कि जमशेदपुर में ब्रिटेन से छह नागरिक आये हैं और वे लोग जमशेदपुर में रह रहे हैं. इसके बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तत्काल एक्शन लिया. बाहर से आए सभी लोगों की पहचान के लिए एक स्पेशल टीम गठित की. सभी छह नागरिकों को खोज निकाला. ब्रिटेन से जमशेदपुर आये छह नागरिकों में दो मानगो, दो सोनारी, एक एग्रिको और एक बिष्टूपुर के हैं. इन सभी छह लोगों को तत्काल स्वास्थ्य विभाग ने होम आइसोलेशन में भेज दिया है. उनके सम्पर्क में आए परिवार व अन्य करीब 34 लोगों को भी होम आइसोलेशन किया गया है. सिविल सर्जन डा. आर एन झा ने ब्रिटेन से जमशेदपुर आए छह लोगों के बारे में भी जानकारी दी है.
सभी लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव
ब्रिटेन से जमशेदपुर पहुंचे और उनके संपर्क में करीब 34 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. किसी में कोरोना का लक्षण नहीं है. बताया जाता है कि स्ट्रेन का भी लक्षण कोरोना की तरह होता है. सभी लोगों के सैम्पल लेकर जांच की. उन लोगों की पहले रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया. फिर आरटी पीसीआर जांच की गई. उसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आयी है.
11-18 दिसम्बर के बीच आए हैं सभी: ब्रिटेन से वे सभी लोग 11 से 18 दिसम्बर के बीच यहां आए हैं. सभी लोग कोलकाता के रास्ते जमशेदपुर पहुंचे. बताया जाता है कि इन लोगों में उद्योग से जुड़े, नौकरी करने वाले व कुछ लोग ऐसे हैं जिनका परिवार वहां रहता है. उनसे मिलने गए थे. सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने से राहत मिली है.

Share this News...