ब्रह्मर्षि विकास मंच जमशेदपुर के द्वारा अमल संघ मैदान, सिदगोड़ा में पंचम सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन पूजा मटकोड़ के साथ शुरू हो गया है। इस वर्ष कुल १७ बरूआ का उपनयन कराया जा रहा है। जिसमे कोलकाता, मुजफ्फरपुर से भी बरूआ का उपनयन कराया जा रहा है। पूरे देश में लगातार ५ वर्ष सिर्फ जमशेदपुर के द्वारा संपन्न कराया जा रहा है। यह एक इतिहास है।
इस आयोजन को हुलासगंज से आचार्य रंगेश शर्मा एवं उनके ७ आचार्य के द्वारा पूरी वैदिक रीति रिवाज से संपन्न कराया जाएगा। आज स्वस्तिवाचन, संकल्प, मृतिकाहरण, स्तंभ पूजन, प्रधान कलश स्थापना, गौरी गणपति पूजन, सर्वतोभद्र सहित सभी वेदियों का पूजन, सत्यनारायण भगवान का पूजन, हल्दी, गोबर जनेऊ का आयोजन संपन्न किया गया।
संध्या ७:०० बजे से रंगेश शर्मा द्वारा संस्कार पर प्रवचन दिया गया। इसके उपरांत भगवान की आरती उतारी गई।
रात्रि में भतखई का आयोजन किया गया।
कल सभी बरूआ का उपनयन प्रातः ९:०० बजे से कराया जाएगा। कल संध्या ७:०० बजे से मंचीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बनारस के जगतगुरु दंडी स्वामी अनंत्तानंद जी महाराज, विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय, प्रसिद्ध चिकित्सक नागेन्द्र सिंह उपस्थित रहेंगे.