जमशेदपुर, 18 मई (रिपोर्टर) : ब्रह्मर्षि विकास मंच द्वारा 5वां सामूहिक उपनयन संस्कार आगामी 20-21 मई को सिदगोड़ा स्थित अमल संघ मैदान में होगा. आयोजन स्थल पर मड़वा का मंडप के साथ अन्य पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है. सामूहिक उपनयन बिहार हुलासगंज के आचार्य डॉ रंगेश शर्मा एवं उनके 5 सदस्यीय विद्वान आचार्य संपन्न कराएंगे. इसके लिए बरुआ का निबंधन जारी है. कार्यक्रम में 21 मई को मुख्य अतिथि के रूप में बनारस के दंडी स्वामी अनंत्तानंद सरस्वती जी उपस्थित रहेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ नागेन्द्र सिंह शामिल होंगे.
उपनयन कराने के लिए प्रत्येक बरूआ को 5100 रू कमिटी के पास जमा करना होगा. इसके बाद उपनयन का सारा खर्च कमिटी वहन करेगी. बताया कि 20 मई को प्रात: 11 बजे उद्घाटन समारोह, दोपहर 12 बजे मंडपाछादन, 2 बजे से सत्यनारायण भगवान का पूजन एवं कलश स्थापना, अपराह्न 3 बजे मटकोर, 4 बजे हल्दी, संध्या 6 बजे से संस्कार पर प्रवचन एवं रात्रि 8 बजे से भतखई होगी. दूसरे दिन, 21 मई को प्रात: 8 बजे से मुंडन एवं उपनयन, संध्या 5 बजे से संस्कार पर प्रवचन एवं 8 बजे से सम्मान समारोह एवं रात्रि भोज का आयोजन होगा. कार्यक्रम की तैयारी के लिए मंच के केन्द्रीय कमिटी द्वारा प्रत्येक क्षेत्रीय इकाईयों में बैठकें की जा रही है. बरूआ के निबंधन हेतु मोबाइल नं. 9431754349, 9431117847, 8789842199, 7004300927 पर संपर्क कर सकते हैं.