बिहार के हुलासगंज मठ के आचार्य डा रंगेश जी महाराज के नेतृत्व मे आगामी 5 एवं 6 अप्रैल को देश के कई राज्यों में एक ही तिथि में एक साथ ब्रह्मर्षि परिवार के बच्चों का सामूहिक उपनयन संस्कार आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में आज बोकारो के उरमीडीह सहजानंद सरस्वती स्मारक उच्च विद्यालय मे बैठक हुई। यह पहला मौका होगा कि देश भर में एक ही दिन सामूहिक उपनयन संस्कार आयोजित किया जा रहा है। आज के बैठक की अध्यक्षता डा टी.पी.सिंह ने किया। बैठक मे निर्णय लिया गया कि 11 सदस्यीय आयोजन समिति का गठन किया जाएगा और उनके नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बोकारो मे आयोजित होने वाले उपनयन संस्कार में चास, धनबाद एवं आस पास के ब्रह्मर्षि परिवार अपने बरूआ का निबंधन ओनलाइन जारी किए गए लिंक पर करा सकते हैं। इसके बाद जल्द ही अन्य राज्यों में भी बैठक आयोजित किया जाएगा।
आज की बैठक में हुलासगंज के आचार्य डा रंगेश जी महाराज, जमशेदपुर के प्रतिनिधि सुधीर कुमार, एवं राजेश कुमार उपस्थित थे।बोकारो स्थित स्वामी सहजानंद सेवा समिति के शंभुनाथ मिश्रा, सुरेश राय, चास के अरुण शर्मा, राकेश राय, उमाशंकर प्रसाद सिंह, विजय प्रकाश तिवारी, एन.के.सिंह, आर.आर.पी.सिंह उपस्थित थे।