ब्रह्माकुमारीज ने चलाया ‘नशा मुक्त भारत अभियान’

जमशेदपुर, 31 मई (रिपोर्टर) : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ओर से विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ चलाया गया. इस क्रम में बाराद्वारी सेवा केंद्र की ओर से चित्र प्रदर्शनी लगाई गई. कार्यक्रम में सेवा केंद्र की संचालिका सुधा दीदी और कोमल बहन ने सभी भाई बहनों को प्रतिज्ञा दिलाया. उन्होंने बताया कि कैसे नशा हमारे शारीरिक, मानसिक और आर्थिक शक्ति को दीमक की तरह खोखला करते हुए मृत्यु के द्वार तक ले जाता है. नशा को अपने फैशन व खुशी का साधन समझनेवाले युवाओं से कहा कि सच्चाई यह है कि ये नशा उन्हें विनाश की ओर ले जा रहा है. ईश्वरी व परमात्म नशा से ही इससे मुक्ति मिल सकती है.

इसके पूर्व प्रात:बेला में जुबिली पार्क, मानगो बस पड़ाव, टाटा स्टील साकची गेट तथा संध्याबेला में साकची गोलचक्कर, भुइयांडीह ग्वाला बस्ती पार्क के पास, गोलमुरी हनुमान शनि मंदिर आदि में जागरुकता रैली निकाली गई, जिसका समापन सिदगोड़ा चमकता आईना प्रेस के पास हुआ. कार्यक्रम में कई लोगों ने नशा छोडऩे की शपथ ली. कार्यक्रम में गुड्डू भाई, कृतिवास, गौरव, ईश्वर, कलाकंद, पवन, अशोक, विवेक, जितेंद्र, राजेश, सुनीता बहन, सावित्री, संजू बहन, रक्षा, अंजलि, आशा, शोभा, अमृता, मीना, मंजू बहन आदि मौजूद थीं.

Share this News...