ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय सिदगोड़ा सेंटर में जन्माष्टमी महोत्सव सह शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

जमशेदपुर, 10 सितंबर (रिपोर्टर) : ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय 178 कृष्णा रोड चमकता आईना कार्यालय के उपर स्थित शाखा केन्द्र की ओर से जन्माष्टमी महोत्सव सह शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान कोल्हान प्रमुख अंजू बहन, समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, न्यू इस्पात मेल के संपादक ब्रजभूषण सिंह, चमकता आईना के संपादक जय प्रकाश राय, डा. राजेश एवं अन्य अतिथियों ने शिवध्वज फहराकर इस नये केन्द्र का शुभारंभ भी किया. इस अवसर पर बच्चों द्वारा आकर्षक कृष्ण झांकी प्रस्तुत की गई. बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने कृष्ण लीला का आनंद उठाया. इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने ब्रह्माकुमारीज के क्रियाकलापों की सराहना करते हुए कहा कि यहां आने से मन को असीम शांति मिलती है. सभी बहनें विश्व कल्याण के लिये जो भूमिका निभा रही है, वह अतुलनीय है. उन्होंने इस अवसर पर झांकी प्रस्तुत करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया.
अंजू बहन ने भी अपने संबोधन में ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय के क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से चर्चा की और जीवन में शांति के महत्व की चर्चा की. कार्यक्रम का संचालन आभा बहन ने किया. कोमल बहन, सुधा बहन, जया बहन आदि कार्यक्रम के आयोजन में भूमिका निभाई. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के दो दर्जन से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया.
अतिथियों में नारी जागरण समिति गोलमुरी की अध्यक्ष शशि लकड़ा, टाटा वर्कर्स यूनियन के पूर्व पदाधिकारी एसपी सिंह, साकची महिला थाना प्रभारी सुषमा कुजूर, भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नीरज सिंह, सीतारामडेरा थाना प्रभारी भूषण कुमार, जैप-6 के इंसपेक्टर उजेश्वर राम, माधुरी यूनिफॉर्म के प्रमोद आदि शामिल रहे. इस अवसर पर सम्मानित शिक्षिकाओं में भाजपा नेत्री रीता मिश्रा, मीता सिन्हा, संदीप चौधरी, शिल्पा शर्मा, पूजा कुमारी, रुपा कुमारी, गीता सिंह, शिखा दत्ता, अवनी कुमार दत्ता, मेनेरवा साहू, अलंका मिश्रा, अंजू बाला, गुरप्रीत कौर, जसविंदर कौर गिल, संतोख सिंह, मनदीप कौर, मनीषा मजुमदार, सुष्मिता श्रीवास्तव, स्वागत कर, पूर्णिमा त्रिपाठी, अर्चना सिंह, लक्ष्मी देवी शामिल थीं.

Share this News...