चमकता आईना की खबर पर लगी मुहर, बीजेपी नेता बास्को बेसरा के कदम JMM की ओर बढ़े, CM से मिले

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल गम्हरिया पहुंचे थे. वहां मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना की राशि का उन्होंने हस्तांतरण किया मगर इस समारोह में सबसे अधिक चर्चा भाजपा नेता वास्को बेसरा और हेमंत सोरेन की मुलाकात रही। वास्को बेसरा भले इसे औपचारिक मुलाकात बता रहे हैं मगर चमकता आईना ने दो दिन पहले ही इस बात के संकेत दे दिए थे कि अब झारखंड मुक्ति मोर्चा की नजर वास्को बेसरा पर है। चंपाई सोरेन के झारखंड मुक्ति मोर्चा से अलग होने के बाद अब सत्ताधारी दल सरायकेला से किसी ऐसे दमदार प्रत्याशी की तलाश में है जो अगले कुछ महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी की स्थिति मजबूत कर सके। ऐसे में वास्को बेसरा का नाम सबसे आगे चल रहा है और इन अटकलबजिया के बीच वास्को बेसरा का कल चंपाई सोरेन के गढ़ में आकर मुख्यमंत्री को बुके के प्रदान कर उनका अभिनंदन करना राजनीतिक महकमे में चर्चा का विषय बना हुआ है।
विदित हो कि चंपाई सोरेन ने कल ही झारखंड मुक्ति मोर्चा और झारखंड मंत्रिमंडल से अपना इस्तीफा दिया है। शिबू सोरेन को लिखे पत्र में चंपाई सोरेन ने कहा है कि उनके बीमार होने की वजह से पार्टी में अब कोई कुछ सुनने वाला नहीं है वह अपनी पीड़ा किसी से व्यक्त करें इस वजह से ना चाहते हुए भी उन्हें झारखंड मुक्ति मोर्चा से इस्तीफा देना पड़ रहा है।

Share this News...