तार कंपनी व जेम्को में 19.70 प्रतिशत बोनस , कर्मचारियों को मिलेंगे अधिकतम 68.800 व न्यूनतम 23.300 रुपये

जमशेदपुर, 8 सितम्बर (रिपोर्टर): आईएसडब्ल्यूपी, तार कंपनी व जेम्को में बोनस समझौता हुआ. समझौते के तहत कर्मचारियों के बीच 2.49 करोड़ रुपये की राशि बांटी जाएगी. कर्मचारियों को 19.70 प्रतिशत बोनस मिलेेगा.
बोनस समझौता के बाद कर्मचारियों के बीच 2.49 करोड़ रुपये की राशि बांटी जाएगी. कंपनी के बेहतर प्रदर्शन व टीपीएम लेवल दो अवार्ड, टीपीएम स्कोर में उछाल, सेफ्टी व उर्जा मैनेजमेंट अवार्ड जीतने के लिए बेहतर बोनस समझौता किया गया है. कोरोना महामारी में चुनौतियों के बीच कंपनी की ओर से बेहतर काम करने के लिए यह रिवार्ड दिया गया है. कंपनी की ग्राफीन प्रोजेक्ट, रॉड मिल क्षमता का विस्तार समेत कई योजनाएं हैं जिसे पूरा किया जाएगा. कंपनी से शॉप फ्लोर में भी बेहतर प्रदर्शन किया है. कंपनी प्रबंधन व यूनियन नेतृत्व ने कोरोना महामारी में भी कर्मचारियों के बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी है. कर्मचारियों के बैंक खाते में शनिवार तक बोनस की राशि भेज दी जाएगी. बोनस समझौता पत्र पर प्रबंधन की ओर से कंपनी के प्रबंध निदेशक नीरज कांत, वाइस प्रेसीडेंट एफ एंड ए कॉमर्शियल उमानाथ मिश्रा, वाइस प्रेसीडेंट वायर मिल, जेम्को व ग्राफिन बिजनेस जे के सिंह, वाइस प्रेसीडेंट रॉड एंड मिल आईटी विजयंत कुमार, वाइस प्रेसीडेंट प्रोजेक्ट एंड इंजीनियरिंग आई नंदी, सीएस एंड जीएम लीगल एंड इंंटरनरल ऑडिट आर एन कर, सीनियर जीएम मेडिकल एंड सर्विसेज नरेन्द्र झा, जीएम डायरेक्ट बिजनेस चितरंजन, जीएम प्रोक्यूरमेंंट एंड बीएम राकेश बाबू, जीएम क्यू ए चंदन बनर्जी, डीजीएम एसएचई एंड जिंक बिजनेस प्रदीप कुमार ओझा, हेड सीएसआर अवतार सिंह, डीजीएम एचआरएम एडमिनिस्टे्रशन एंड सिक्यूरिटी शिल्पी सरावगी, सीनियर मैनेजर एचआरएम एंड सिक्यूरिटी जयदीप सरकार, जीएम मेंटनेंटस एंड पीयूसी राकेश शर्मा व यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसीडेंट श्रीकांत सिंह, महामंत्री पंकज सिंह, वाइस प्रेसीडेंट पवित्र सिंह, संयुक्त महामंत्री मंजीत सिंह, असिस्टेंट सेक्रेट्री अमरीक सिंह, दानी शंकर तिवारी, ट्रेजरर गुरबिन्दर सिंह, जेम्को यूनियन से महामंत्री अमित सरकार, वाइस प्रेसीडेंट लखन मुर्मू, मंजीत ङ्क्षसह, असिस्टेंट सेक्रेट्री अमित सिंह, रविन्द्र सिंह व ट्रेजरर समीर महतो समेत कंपनी के अन्य अधिकारियों ने हस्ताक्षर किए.

Share this News...