अधिकतम 78901 तथा न्यूनतम 44819
जमशेदपुर, 30 अगस्त : टिनप्लेट कंपनी आफ इंडिया के कर्मचारियों के लिए सालाना बोनस का समझौता द गोलमुरी टिनप्लेट वर्कर्स यूनियन एवं टिनप्लेट प्रबंधन के बीच हुआ. समझौते के मुताबिक कर्मचारियों को वर्ष 2020 – 2021 के लिए 20 प्रतिशत बोनस का भुगतान किया जाएगा. समझौते में 952 कर्मचारियों को बोनस के मद में कुल 5,37,89,826 राशि का भुगतान किया जाएगा. पुराने ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 78901 तथा न्यूनतम 44819 रुपए मिलेंगे जबकि नए ग्रेड के कर्मचारियों को अधिकतम 57936 एवं न्यूनतम 19132 रुपए का भुगतान किया जाएगा. समझौते से पूरे कंपनी के अंदर कर्मचारियों के बीच हर्ष का माहौल है. कर्मचारियों के खाते में बोनस की राशि 2 सितंबर को भेज दी जाएगी.
यूनियन के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कहा की इतने कठिन परिस्थिति में भी इतना अच्छा बोनस एक सुखद अनुभूति है. इस ऐतिहासिक समझौते के लिए कंपनी के कर्मचारी और प्रबंधन दोनों का ही महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने कर्मचारियों को बोनस के रूप में अर्जित पैसे का सदुपयोग करने की सलाह दी.
समझौते पर इन्होंने किया हस्ताक्षर :
समझाते पर प्रबंधन की ओर से तीनप्लेट कंपनी के प्रबंध निदेशक आरएन मूर्ति, हेड डॉक्टर एसजे डे, सीएफओ सौरभ अग्रवाल, चीफ कमर्शियल संजय मल्होत्रा एवं डीजीएम एचआर हरजीत सिंह तथा यूनियन की ओर से अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, डिप्टी प्रेसिडेंट परविंदर सिंह, महामंत्री मनोज कुमार सिंह, उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह, सतनाम सिंह, सहायक सचिव गौतम डे, मुन्ना खान, ए रमेश राव, पीएन सिंह एवं दलजीत सिंह ने हस्ताक्षर किए.