उत्पादन मुनाफा तथा राजस्व के क्षेत्र में सेल में बोकारो बना अग्रणी प्लांट- निदेशक प्रभारी

बोकारो की नागरिक एवं स्वास्थ्य सेवाएं होगी बेहतर

2030 मेंैं बोकारो स्टील प्लांट का उत्पादन क्षमता होगा 10 मिलियन टन

बोकारो कार्यालय 4 जून उत्पादन मुनाफा तथा राजस्व क्षेत्र में वित्तीय वर्ष 20 21 22 में बोकारो स्टील प्लांट में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर सेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है यह संभव टीम वर्क के कारण हुआ है उक्त बातें बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी अमरेंद्र प्रकाश ने शनिवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहीं। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपनी टीम को देते हुए कहा कि विपरीत परिस्थिति तथा महामारी के बावजूद बोकारो स्टील ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पत्रकार सम्मेलन में बोकारो स्टील के अधिशासी निदेशक तथा मुख्य महाप्रबंधक भी उपस्थित थे उन्होंने आगामी योजनाओं तथा नागरिक सुविधाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने की भी घोषणा की। निदेशक प्रभारी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021 22 में बोकारो स्टील प्लांट में 6064 करोड़ मुनाफा अर्जित किया जो पिछले वर्ष की तुलना में 169त्न अधिक है वहीं दूसरी ओर कर भुगतान से पूर्व कुल मुनाफा 7275 करोड़ हुआ जो पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 110त्न अधिक है राजस्व की जानकारी देते उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष में बोकारो स्टील प्लांट को16223 करोड़ राजस्व प्राप्त हुआ जो सेल में सबसे अधिक है इसके साथ ही बोकारो स्टील है पूरे देश में 15000 एमपी लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति की तथा 3108 करो का सर्वाधिक कैश कलेक्शन किया बायो प्रोडक्ट की बिक्री में भी 1602 करो रुपए की प्राप्ति हुई जो अब तक का सर्वाधिक है।
उन्होंने आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि 2030 तक बोकारो स्टील का उत्पादन क्षमता 5 मिलियन टन से बढ़ाकर 10 मिलियन तथा 2035 में 15 मिलियन टर्न करने की योजना है एक विलन टन के उत्पादन में प्रत्यक्ष रूप से 1000 तथा अप्रत्यक्ष रूप से 2000 लोगों को रोजगार मिलता है वही 5 मिलियन टन उत्पादन क्षमता के विस्तार पर लगभग 25000 करोड़ रूपया खर्च करो रुपया खर्च होगा

। बोकारो या गढ़वा में बनेगा इंडस्ट्रियल कॉरिडोर

बोकारो स्टील के प्रभारी निदेशक अमरेंद्र प्रकाश ने कहा कि केंद्र सरकार का महत्वाकांक्षी परियोजना अमृतसर से कोलकाता तक बनने वाले इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का मामला अभी बोकारो से नहीं डाला है बल्कि एक कमेटी का गठन किया गया है जिसमें केंद्र सरकार राज्य सरकार तथा सेल के भी अधिकारी शामिल है वह कारों के साथ साथ गढ़वा में भी जमीन देखा जा रहा है दोनों जमीन बोकारो स्टील का है जहां बेहतर होगा वहां इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का निर्माण होगा

बोकारो में होगा नागरिक सुविधाएं एवं स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार
बोकारो स्टील प्रबंधन बोकारो शहर में रहने वाले कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों को बेहतर नागरिक सुविधाएं तथा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयास कर रहा है उक्त जानकारी बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी अमरेंद्र प्रकाश ने दी उन्होंने कहा कि पूरे शहर में 30 खेल का मैदान के साथ-साथ खेल की आधारभूत संरचना उपलब्ध कराए जा रहे हैं लेकिन इसके लिए उस क्षेत्र में रह रहे लोगों को इसकी देखभाल करना होगा उन्होंने कहा कि एक समय बोकारो में 42 स्कूल हुआ करता था लेकिन धीरे-धीरे बच्चे घटते गए जिसके कारण अभी 9 स्कूल चल रहे हैं जिसमें से 7 स्कूल बंद करने की योजना है तथा किसी निजी एजेंसी को स्कूल के संचालन की जिम्मेवारी दी जा सकती है .
वहीं दूसरी और उन्होंने बोकारो जनरल अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि इसे बेहतर बनाने की दिशा में रेलवे समेत कई एजेंसियों से बातचीत चल रही है तथा आवश्यकता परी तो बोकारो जनरल अस्पताल को भी बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए आउटसोर्सिंग किया जा सकता है।

Share this News...