मृतक के पिता ने अपने अगल-बगल दोनो पड़ोसियों पर लगाया हत्या कराने का संदेह
कसमार। कसमार थाना क्षेत्र के मधुकरपुर गांव में रविवार देर रात अज्ञात अपराधियों ने घर में सो रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर भाग गये। मृत युवक पिंटू कुमार नायक शकुल नायक का पुत्र था। पिंटू हजारीबाग जिला कोषागार में वरीय सहायक के रूप में पदस्थापित था। सूचना पाकर सदल-बल रात को मधुकरपुर पहुंचे कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने घटनास्थल पर शव के साथ 9 एमएम के दो खोखा बरामद किया है। कसमार थाना क्षेत्र में किसी पेशेवर सूटरों जैसी पहली घटना से क्षेत्र के लोग हतप्रभ हैं।
बताया जाता है कि पिंटू हजारीबाग जिला कोषागार में वरीय सहायक के रूप में 20 माह पूर्व नियुक्त हुआ था। अपने घर परिवार के माली हालातों से गुजरते हुए काफी कठिन संघर्षों के बाद उसने सरकारी नौकरी हासिल की थी। पिंटू के माता-पिता की आर्थिक स्थिति अत्यंत दननीय थी। नौकरी जोइनिंग करने बाद अब बुजुर्ग माता-पिता का हालचाल लेने के लिए वह हर शनिवार को ड्यूटी पुरी कर शाम को अपने पैतृक आवास मधुकरपुर आया करता था। इस सिलसिले में वह बीते शनिवार को भी घर आया हुआ था। रविवार देर रात को खाना खाकर सोया हुआ था। इस दौरान अपराधी छत से होकर सीढ़ी के रास्ते सो रहे पिंटू के कमरे में पंहुचे और सोये हुए हालत में ही अपराधियों ने पिंटू के सीने में सटाकर दो गोलियां मार दी। जिससे वह अचेतावस्था में सोया का सोया ही रह गया संभलने तक का मौका नहीं मिला। गोली मारने के बाद अपराधी उसी सीढ़ी और छत के रास्ते भागने निकलने में कामयाब रहे। कसमार थाना पुलिस द्वारा गहन जांच पड़ताल की जा रही है। फोरेंसिक लैब की टीम घटनास्थल से आवश्यक सैंपल लेकर गयी हैं वहीं डॉग स्क्वायड की टीम भी जांच कर गई है। मोबाईल फोन लोकेशन एवं आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। मृतक के पिता शकुल नायक ने अपनी अगल बगल के दो पड़ोसियों पर हत्या कराने का संदेहात्कम आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम के बाद शव घर पंहुचे पर परिजन चित्कार मारकर रोने लगे। बुढ़े माता-पिता का पिंटू एकमात्र सहारा था। उसका एक भाई विक्षिप्ता अवस्था में 10 वर्ष पूर्व घर से निकला और वापस नहीं लौटा। और भाई की मृत्यु हो चुकी है।
कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने बताया कि मोबाइल फोन लोकेशन, कोल डिटेल एवं घटनास्थल पर मिले साक्ष्य एवं आवश्यक नमूनों का संकलन कर जांच पड़ताल जारी है जल्द ही अपराधियों को पकड़कर घटना का खुलासा कर लिया जायेगा।