मजदूर की हत्या,दूसरा लापता, विरोध में प्रदर्शन, मजदूर कॉलोनी में घुसकर पीटा

bokaro 16 marchमजदूर नगेंद्र कुमार यादव की पीट पीट कर हत्या कर दी गयी है। जबकि एक मजदूर पिछले 12 घंटे से लापता हैं।घटना बालीडीह थाना क्षेत्र के बियाडा स्थित डालमिया सीमेंट का हैं।मृतक बिहार के सिवान जिला अंतर्गत मजरुल हक नगर( एम एच नगर), हसनपुरा का निवासी है। वहीं गायब दूसरा मजदूर ओडिशा निवासी जुगल टेट बताया गया है। घटना के बाद से जुगल टेटे गायब है। घटना के विरोध बीती रात से साथी मजदूरों ने लोडिंग काम ठप कर दिया है। मजदूरों की मांग है कि मृतक नगेंद्र के परिजनों को उचित मुआवजा दे और आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की जाय साथ ही गायब जुगल टेटे खोज का निकाल कर लाया जाय।
दोनो मजदूर श्री दुर्गा इंटरप्राइजेज में लोडर मजदूर के रूप में काम करते थे। साथी मजदूरों ने कहा कि बीती रात ठेका कंपनी के कर्मियों द्वारा उसकी बुरी तरह पिटाई की गई।जानकारी के मुताबिक मृतक और गायब मजदूर ओवर टाइम ड्यूटी करने से इंकार कर दिया था। जिसके बाद ठीकेदार के सुपरवाइजर ,ठेकेदार का पुत्र विशाल सिंह और अन्य लोग आ धमके तथा कमरा से उसे बाहर खींचकर इतनी पिटायी की गई कि उसकी मौत हो गयी। लापता मजदूर उड़ीसा निवासी हैं।इसके बाद से जुगल टेटे गायब है।डालमिया सीमेंट के अधिकारियों ने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया। पुलिस के मुताबिक शव अभी अस्पताल में पड़ा हुआ है।गायब मजदूर के बरामदगी के लिए प्रयास जारी है।

Share this News...