Bokaro,8 August : इस्पात नगर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से SAIL Bokaro steel plant द्वारा बोकारो सेक्टर 4 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सभी सुविधाओं से सुसज्जित अत्याधुनिक इंडोर बैडमिंटन हॉल की स्थापना की गई है. इस शानदार दो (2) सिंथेटिक टर्फ से सज्जित कोर्ट की सुविधा वाले इंडोर बैडमिंटन हॉल का उद्घाटन आज SAIL Bokaro के अधिशासी निदेशकों और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में सेल-बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने किया। उद्घाटन समारोह में बोकारो के खेल प्रेमियों और खिलाड़ी भी उपस्थित थे।
झारखंड में अंतरराष्ट्रीय मानकों के अपने तरह के इस अनूठे बैडमिंटन हॉल से बोकारो की पूरी खेल बिरादरी काफी उत्साहित है। यह सुविधा बोकारो के भविष्य के चैंपियनों को बैडमिंटन में अपने कौशल को सुधारने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए ख्याति लाने के लिए सुविधा प्रदान करेगी और उन्हें सशक्त बनाएगी।
यह दूसरा इंडोर बैडमिंटन कोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पहले से मौजूद एक इंडोर बैडमिंटन कोर्ट के अतिरिक्त है। इसके साथ, बोकारो में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अब 3 सिंथेटिक इंडोर बैडमिंटन कोर्ट हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि बीएसएल के निदेशक प्रभारी श्री प्रकाश ने इस वर्ष को खेल-कूद और स्वास्थ्य का वर्ष घोषित किया था और यह सुविधा उसी दिशा में एक कदम है। उन्होंने इस सुविधा के उपलब्ध हो जाने पर बोकारो के खेल प्रेमियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।