Bank of India ATM में आग लगी: जोरदार वज्राघात के बाद धू धू कर जलने लगा

जमशेदपुर : गोविंदपुर रेलवे फाटक स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में बिजली गिरने से आग लग गई। शाम करीब 4:30 बजे बिजली गिरने की भयानक जोरदार आवाज आई। इसके बाद एटीएम धू-धू कर जलने लगा। बाद में स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

गुरूवार को शाम तेज आंधी व बारिश की वजह से जोर से बिजली कडक़ी और एटीएम के उपर आ गिरी. फिर ब्रजपात होने की वजह से पहले एटीएम के एसी में आग लगी फिर वह चारों ओर फैल गई. देखते-देखते पूरा एटीएम जलकर राख हो गई.
आंधी के साथ आधे घंटे तक हुई ओलावृष्टि, नुकसान की आशंका : : सीजन की पहली बारिश शहरवासियों के लिए आफत बन गयी. महाशिवरात्रि के दिन आज गुरुवार शाम करीब 4.30 बजे आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश शुरु हुई. वैसे कुल प्वाईंट 7 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गयी. इसी के साथ ही ओलावृष्टि भी होने लगी. इस दौरान वज्रपात से छोटा गोविंदपुर रेलवे फाटक के पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम में करीब पांच बजे अचानक आग लग गई. फिर देखते-देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया. और कुछ मिनट में ही एटीएम जलकर राख हो गई. एटीएम में उस वक्त कितने पैसे थे, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। बैंक अधिकारी के अनुसार साढे 4 लाख का नुकसान हुा है।
मौके पर गोविंदपुर पुुलिस पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था.

Share this News...