चांडिल । 8 मई को थैलेसीमिया दिवस व भारतीय रेड क्रॉस स्थापना दिवस के अवसर पर जमशेदपुर एमजीएम ब्लड बैंक जमशेदपुर तथा सदर अस्पताल सरायकेला खरसावां में निःशक्त एवं मानव संसाधन सेवा समिति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। सरायकेला रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष सह निःशक्त एवं मानव संसाधन सेवा समिति के सचिव चंदन सिंह ने कोल्हान वासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग इस शिविर में आएं और रक्तदान करें, क्योंकि ब्लड बैंक में खून की भारी कमी होने के कारण जरूरतमंदों को खून नहीं मिल पा रही हैं। मरीजों को काफी असुविधा हो रही है। उन्होंने बताया कि यह शिविर पहले चांडिल स्थित डाक बंग्ला में निर्धारित की गई थी लेकिन कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए इनडोर शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। चंदन सिंह ने बताया कि एमजीएम व सरायकेला सदर अस्पताल में रक्तदान करने के इच्छुक लोगों को उनके घर से शिविर तक ले जाने तथा पुनः घर तक समिति के वाहनों से पहुंचाया जाएगा। इसके लिए इच्छुक लोगों को मोबाईल नंबर 9709073666 पर फोन पर अपनी जानकारी देनी होगी।
चंदन सिंह ने कहा कि इस समय कोरोना वैक्सीन अभियान भी शुरू हो गई हैं, ऐसे में वैक्सीन का टीका लेने के बाद लोग करीब एक महीने तक रक्तदान नहीं कर सकते हैं। जिसके कारण ब्लड बैंक में रक्त की भारी किल्लत होगी और जरूरतमंद मरीजों को रक्त की परेशानियों से गुजरना होगा। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से किसी भी तरह की शारीरिक समस्या नहीं होती हैं बल्कि रक्तदान करने से शरीर को काफी लाभ मिलता है। इससे शरीर में स्फूर्ति आती हैं और कई तरह ही बीमारियों का ख़तरा कम हो जाता है। इससे भी महत्वपूर्ण है कि जरूरतमंद मरीज को जीवन दान मिलती हैं।