चमकता आईना की खबर से प्रभावित होकर झारखंड पुलिस के प्रतिनिधि ने किया रक्तदान

चांडिल । शुक्रवार को निष्पक्ष एवं लोकप्रिय हिंदी दैनिक समाचार पत्र के पोर्टल चमकता आईना में प्रकाशित खबर से प्रभावित होकर कोल्हान के कई पदाधिकारी, संगठन व समाजसेवी ने रक्तदान किया। इसमें झारखंड पुलिस के एसआई सत्यवीर सिंह भी शामिल हुए। निःशक्त एवं मानव संसाधन सेवा समिति की ओर से से सरायकेला सदर अस्पताल व एमजीएम जमशेदपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। जहां सैकड़ों की संख्या में लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। जिसमें सरायकेला खरसवां जिले के दलभंगा ओपी प्रभारी सत्यवीर सिंह भी शामिल हुए। इस दौरान सत्यवीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार रात को चमकता आईना के पोर्टल में प्रकाशित खबर को पढ़कर काफी प्रभावित हुए थे, जिसके बाद रक्तदान करने का निर्णय लिया।
भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से आयोजित शिविर में एसआई सत्यवीर सिंह ने बताया कि झारखंड पुलिस के वरीय अधिकारियों की ओर से बतौर प्रतिनिधि शामिल हुए हैं। इस दौरान उन्होंने नियमित रूप से रक्तदान करने का संकल्प लिया तथा आयोजकों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इसके अलावा दर्जनों युवाओं ने रक्तदान किया और चमकता आईना पोर्टल पर प्रकाशित खबर पढ़ने के बाद रक्तदान करने का निर्णय लिया। इस दौरान सरायकेला रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष चंदन सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के विपरीत परिस्थितियों में भी लोगों ने रक्तदान किया और शिविर को सफल बनाया। उन्होंने कहा कि इस समय ब्लड बैंक में खून की भारी कमी चल रही हैं, जरूरतमंदों को खून नहीं मिल पा रही हैं यह चिंताजनक है। इसलिए विशेष तौर पर युवाओं को रक्तदान में अधिक भागीदारी की जरूरत है।

Share this News...