टाटा स्टील में धमाके से दहला कोक प्लांट समेत आसपास का प्लांट ,एक कर्मचारी घायल

प्लांट से निकलती आग
जमशेदपुर। शनिवार की सुबह जब टाटा स्टील के कोक प्लांट के बैटरी नंबर 5, 6 और 7 मैं स्थाई और अस्थाई काम कर रहे थे सभी जोरदार ब्लास्ट हुआ इस घटना में पूरा कोक प्लांट समेत आसपास का प्लांट दहल गया। लगा मानो भूकंप का बड़ा झटका आ गया हो । कई विभागों के कार्यालयों में लगे कांच के शीशे टूट कर बिखर गए। अचानक जोरदार आवाज होने से लोग इधर-उधर भागने लगे। जानकारी मिलते हैं कंपनी के वरीय अधिकारी सेफ्टी विभाग फायर विभाग की गाड़ियां पहुंची। मालूम हो कि कोक प्लांट का बैटरी नंबर 5 व 6 बंद हो चुका है उसे तोड़ने का काम चल रहा है जबकि सात नंबर बेस्ट फैक्ट्री में ऑपरेशन जारी है। घटना मे बैटरी नंबर 5 और 6 में डिस्मेंटलिंग का काम कर रहे 39 वर्षीय नरसिंह मुर्मू के पैर में लोहे का टुकड़ा लगने से गंभीर चोट लग गई तत्काल एंबुलेंस को मंगा कर उन्हें टीएमएच भेजा गया। वही एसजीबी कंपनी का ठेका कर्मचारी साहित्य कुमार को भी हल्की चोट लगी। ठेका कर्मचारी हरिप्रसाद सीने में आवाज के कारण दर्द होने लगा जिसके बाद तीनों को एंबुलेंस से यह मैच भेजा गया। हरिप्रसाद जांच में सामान्य पाया गया जबकि साहित्य कुमार को कहीं कोई चोट नहीं लगी है। नरसिंह मुर्मू को चोट लगने के कारण व्हाट्सएप खून निकलने लगा जिस आशंका है कि उसका पैर भी टूटा हो । माना जा रहा है कि बैटरी नंबर 6 के गैस लाइन में इसी तरह की कमी के कारण आवाज हुई है। हालांकि बैटरी के बंद होने के कारण उसमें गैस नहीं है ।

Share this News...