चांडिल। चांडिल प्रखंड अंतर्गत चिलगु स्थित आजसू पार्टी के विधानसभा प्रधान कार्यालय में दर्जनभर भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने आजसू का दामन थामा. भाजयुमो के सक्रिय कार्यकर्ता पिंटू महतो के नेतृत्व में गोबरधन महतो, राजू मछुआ, हाड़ीराम महतो, दयाल प्रमाणिक, रवि कैवर्त, सोनू महतो, शेखर महतो, आकाश कैवर्त, देवा कैवर्त, शाहरुख खान, शमल कैवर्त समेत दर्जनभर कार्यकर्ताओं ने आजसू का सदस्यता ग्रहण किया. आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने सदस्यता ग्रहण करने वाले कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाकर एवं पार्टी का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया व सम्मानित किया. इस अवसर पर हरेलाल महतो ने कहा ईचागढ़ विधानसभा की दिशा और दशा दयनीय हालत में है. युवाओं के पास रोजगार नहीं, चलने को अच्छा सड़क नहीं, मरीजों के लिए इलाज की व्यवस्था नहीं, बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह से विफल हो गई हैं. चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. इस दौरान पिंटू महतो ने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा का नेतृत्व स्थानीय नेता के हाथ में देना होगा. तभी क्षेत्र का विकास और खुशहाली आएगी. उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों से हमारे ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व बाहरी नेताओं ने किया और सरकारी राशि को लूट खाया है. इस मौके पर ईचागढ़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो, लक्ष्मी कांत महतो, सुभाष महतो, सनत महतो आदि उपस्थित थे.