नई दिल्ली:
दिल्ली में BJP ने आखिर वह करिश्मा कर दिखाया, जिसकी कोशिश में वह पिछले 27 सालों से लगी थी. दो दशक से भगवा रथ आकर दिल्ली में थम जाता था. 1998 में दिल्ली का किला जीतने के लिए अपनी सबसे कद्दावर नेता सुषमा स्वराज को कमान सौंपी थी, लेकिन अरमान अधूरे ही रहे. बीजेपी 27 साल से दिल्ली में वनवास पर थी. कांग्रेस के बाद भगवा रथ को दिल्ली में करप्शन के मुद्दे पर प्रचंड बहुमत से सत्ता में आए केजरीवाल ने रोके रखा. बीजेपी लोकसभा चुनाव में दिल्ली जीतती और विधानसभा चुनाव में हार जाती. लेकिन 8 फरवरी 2025 को बीजेपी के लिए सब बदल गया. 2024 में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव जीता. दिल्ली की सभी सात सीटों पर लगातार तीसरी बार कब्जा किया और 11 महीने बाद भी भगवा रंग फीका नहीं होने दिया. दिल्ली में प्रचंड बहुमत से पार्टी जीती. जीत और बढ़त के साथ वह 46 सीटों पर आगे हैं. बीजेपी का यह दिल्ली विजय 1993 की उसकी रेकॉर्ड जीत से कई मायने में बढ़कर है. 1993 में बीजेपी ने 42.8 पर्सेंट वोट शेयर के साथ 49 सीटों पर कब्जा किया था. दिल्ली में बीजेपी में उसकी सीटें इस रेकॉर्ड जीत से कुछ कम जरूर हैं, लेकिन उसका वोट शेयर 46.29 पर्सेंट (दोपहर 2 बजे तक ) तक पहुंचा है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पहली बार यह जनाधार हासिल किया है.
पल पल बदलता रहा सीन
एग्जिट पोल्स ने इशारा किया था कि बीजेपी बंपर जीतेगी. लेकिन असली पिक्चर आनी शुरू हुई शनिवार सुबह 8 बजे से. ईवीएम खुली और रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बनानी शुरू की. पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में आया. इसके बाद बीजेपी आगे निकलती चली गई. हालांकि शुरुआती एक घंटा रोमांचक रहा. लगा आप सभी पोल्स को गलत साबित कर रही है. लेकिन अगले आधे घंटे में सीन में पूरी तरह से बीजेपी छा गई. एक समय तक बीजेपी की बढ़त बढ़कर 50 तक पहुंच गई थी. मुकाबले में कांग्रेस कहीं नहीं थी. शून्य के उसका खाता एक बार ही 1 नंबर पर पहुंचा. समयपुर बादली में उसके उम्मीदवार ने कुछ समय तक बढ़त बनाई, लेकिन कांग्रेस फिर जीरो हो गई. उधर आप समय बढ़ने के साथ धीरे धीरे दिल्ली से साफ होने लगी. उसके बड़े नेता पिछड़ने लगे. और फिर भगवा सूनामी में आप के बड़े नेता उड़ने लगे. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल नजदीकी मुकाबले में बीजेपी के प्रवेश वर्मा से चुनाव हार गए. दिल्ली की पटपड़गंज सीट बदलकर जंगपुरा से चुनाव लड़ने वाले पूर्व उप मुख्यमंत्री और आप के नंबर 2 नेता मनीष सिसोदिया भी सीट नहीं बचा पाए. हां आप के लिए संतोष की बात यह रही कि मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव जीत गईं. उन्होंने बीजेपी की रमेश विधूड़ी को हराया.
कुल सीटें BJP AAP कांग्रेस
70 48 22 0
दिल्ली की सभी 70 सीटों के रुझान और नतीजे देखें…
विधानसभा AAP बीजेपी कांग्रेस आगे
करावल नगर मनोज त्यागी कपिल मिश्रा डॉ. पीके मिश्रा BJP जीती
घोंडा गौरव शर्मा अजय महावर भीष्म शर्मा बीजेपी जीती
मुस्तफाबाद आदिल अहमद खान मोहन सिंह बिष्ट अली मेहंदी AAP जीती
सीलमपुर जुबैर चौधरी अनिल गौड़ अब्दुल रहमान AAP जीती
गांधी नगर नवीन चौधरी (दीपू) अरविंदर सिंह लवली कमल अरोड़ा BJP जीती
शाहदरा जितेंद्र सिंह शंटी जितेंद्र सिंह शंटी जगत सिंह बीजेपी जीती
कृष्णा नगर विकास बग्गा अनिल गोयल गुरचरण सिंह राजू BJP आगे
लक्ष्मी नगर बी.बी. त्यागी अभय वर्मा सुमित कुमार AAP जीती
विश्वास नगर दीपक सिंघला ओम प्रकाश शर्मा राजीव चौधरी बीजेपी जीती
कोंडली कुलदीप कुमार प्रियंका गौतम अक्षय कुमार AAP जीती
पटपड़गंज अवध ओझा रविंद्र सिंह नेगी अनिल कुमार अवध ओझा हारे, बीजेपी के रविंद्र नेगी जीते
त्रिलोकपुरी अंजना परचा रवि कांत अमरदीप बीजेपी जीती
नरेला दिनेश भारद्वाज राजकिरण खत्री अरुणा कुमारी BJP जीती
बवाना जय भगवान रविंदर इंद्राज सिंह सुरेंद्र कुमार BJP जीती
मुंडका जसबीर कराला गजेंद्र दराल धर्मपाल लाकड़ा BJP जीती
किराड़ी अनिल झा बजरंग शुक्ला राजेश कुमार गुप्ता आप जीती
सुल्तानपुर माजरा मुकेश कुमार अहलावत कर्णसिंह कर्म जय किशन आप जीती
मंगोलपुरी राकेश जाटव राजकुमार चौहान हनुमान चौहान BJP जीती
रोहिणी प्रदीप मित्तल विजेन्द्र गुप्ता सुमेश गुप्ता बीजेपी जीती
शालीमार बाग बंदना कुमारी रेखा गुप्ता प्रवीण जैन बीजेपी जीती
बादली अजेय यादव दीपक चौधरी देवेंद्र यादव बीजेपी जीती
रिठाला मोहिंदर गोयल कुलवंत राणा सुशांत मिश्रा बीजेपी जीती
आदर्श नगर मुकेश गोयल राज कुमार भाटिया शिवांक सिंघल बीजेपी जीती
वजीरपुर राजेश गुप्ता पूनम शर्मा रागिनी नायक बीजेपी जीती
त्रिनगर प्रीति तोमर तिलकराम गुप्ता सतेन्द्र शर्मा बीजेपी जीती
मॉडल टाउन अखिलेश पाटी त्रिपाठी अशोक गोयल कुंवर करण सिंह बीजेपी जीती
तिलक नगर जरनैल सिंह
श्वेता सैनी देवेंदर यादव आप जीती
चांदनी चौक पुनारदीप सिंह सवहनी सतीष जैन मुदित अग्रवाल आप जीती
मटिया महल शोएब इकबाल दीप्ति इंदौरा आसिम अहमद खान AAP जीती
बल्लीमारान इमरान हुसैन कमल बागड़ी हारुन यूसुफ आप जीती
शकूर बस्ती सत्येंद्र कुमार जैन करनैल सिंह सतीश लूथरा बीजेपी के करनैल सिंह जीते, सत्येंद्र जैन हारे
मादीपुर राखी बिड़लान उर्मिला कैलाश गंगवाल जेपी पंवार AAP की राखी बिड़लान हारीं
राजौरी गार्डन धनवती चंदेला मनजिंदर सिंह सिसरा धर्मपाल चंदेला BJP जीती
हरिनगर राज कुमारी ढिल्लों श्याम शर्मा प्रेम शर्मा BJP जीती
बदरपुर राम सिंह नेता जी नारायण दत्त शर्मा अर्जुन सिंह भड़ाना AAP जीती
जनकपुरी प्रवीन कुमार आशीष सूद हरबनी कौर BJP जीती
उत्तम नगर पोश बाल्यान (पूजा नरेश बाल्यान) पवन शर्मा मुकेश शर्मा बीजेपी आगे
विकासपुरी महेन्द्र यादव डॉ. पंकज सिंह एडवोकेट जितेंद्र सोलंकी BJP आगे
नजफगढ़ तरुण यादव नीलम पहलवान सुषमा यादव BJP जीती
मटियाला सोमेश शौकीन संदीप सहरावत रघुविंदर शोकीन AAP जीती
द्वारका विनय मिश्रा प्रद्युम्न राजपूत आदर्श शास्त्री BJP जीती
पालम जगिंदर सोलंकी कुलदीप सोलंकी मंगे राम BJP
बिजवासन सुरेंद्र भारद्वाज कैलाश गहलोत देवेंद्र सहरावत बीजेपी जीती
जंगपुरा मनीष सिसोदिया तरविंदर सिंह मारवाह फरहद सूरी मनीष सिसोदिया हारे, तरविंदर सिंह मारवाह जीते
छतरपुर ब्रह्मा सिंह तंवर करतार सिंह तंवर राजिंदर तंवर BJP जीती
देवली (आरक्षित) प्रेम कुमार चौहान दीपक तंवर (LJP) राजेश चौहान AAP जीती
अंबेडकर नगर(आरक्षित) अजय दत्त रमेश बिधूड़ी जय प्रकाश AAP जीती
संगम विहार दिनेश मोहनिया चंदन कुमार चौधरी हर्ष चौधरी बीजेपी जीती
तुगलकाबाद सही राम पहलवान रोहतास बिधूड़ी वीरेंद्र बिधूड़ी आप जीती
बदरपुर राम सिंह नारायण दत्त शर्मा अर्जुन भडाना AAP जीती
ग्रेटर कैलाश सौरभ भारद्वाज शिखा रॉय गर्वित सिंधवी बीजेपी जीती
कस्तूरबा नगर रमेश पहलवान नीरज बसोया अभिषेक दत्त BJP जीती
मालवीय नगर सोमनाथ भारती सतीश उपाध्याय जितेंद्र कुमार कोचर बीजेपी जीती, सोमनाथ भारती हारे
आर.के. पुरम प्रमिला टोकस अनिल शर्मा विशेष टोकस BJP जीती
बुराड़ी संजीव झा शैलेंद्र कुमार मंगेश त्यागी आप जीती
महरौली नरेश यादव गजेन्द्र यादव श्रीमती पुष्पा सिंह बीजेपी जीती
नई दिल्ली अरविंद केजरीवाल प्रवेश सिंह वर्मा संदीप दीक्षित प्रवेश वर्मा जीते, केजरीवाल हारे
पटेल नगर (आरक्षित) परवेश रतन राज कुमार आनंद कृष्णा तीरथ BJP जीती
मोती नगर शिवचरण गोयल हरीश खुराना राजेन्द्र नामधारी BJP जीती
राजेंद्र नगर दुर्गेश पाठक उमंग बजाज विनीत यादव BJP जीती
सदर बाजार सोम दत्त मनोज कुमार जिंदल अनिल भारद्वाज AAP जीती
बाबरपुर गोपाल राय अनिल वशिष्ठ हाजी मोहम्मद इसराक खान AAP जीती
सीमापुरी वीर सिंह धींगान कुमारी रिंकू राजेश लीलोथिया बीजेपी जीती
तिमारपुर सुरिंदर पाल सिंह (बिट्टू) सूर्य प्रकाश खत्री लोकेन्द्र कल्याण सिंह BJP जीती
रोहतास नगर सरिता सिंह जितेन्द्र महाजन सुरेश वाती चौहान BJP जीती
ओखला अमानतुल्लाह खान मनीष चौधरी अरीबा खान AAP जीती
दिल्ली कैंट वीरेंद्र सिंह काडियान भुवन तंवर प्रदीप कुमार उपमन्यु आप जीती
करोल बाग विशेष रवि दुष्यंत कुमार गौतम राहुल धनक AAP जीती
नांगलोई जाट रघुविंदर शौकीन मनोज शौकीन रोहित चौधरी BJP जीती
कालकाजी आतिशी रमेश बिधूड़ी अलका लांबा आतिशी जीती, बिधूड़ी हारे
नई दिल्ली सीट से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित और बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा चुनावी मैदान में थे. वहीं कालकाजी सीट पर दिल्ली की सीएम आतिशी के सामने बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और कांग्रेस नेता अलका लांबा चुनावी मैदान में थे. भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया था कि उनकी पार्टी करीब 50 सीटें जीतेगी.