भाजपा संगठन मंत्री नागेंद्र तिवारी ने संभाली कमान, नीलकंठ सिंह मुंडा को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

रांची : प्रदेश भाजपा में बड़े बदलाव करते हुए संगठन के ढांचा पर ऊर्जावान नियंत्रण के आसार दिख रहे हैं. संगठन मंत्री के रुप में नागेन्द्र त्रिपाठी ने आज रांची में कार्यभार भी संभाल लिया. वे रांची से ही बिहार और झारखंड का काम देखेंगे. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि विधायक दल नेता के विवाद को भी पार्टी सुलझा लेना चाहती है. बाबूलाल मरांडी को विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अभीतक मान्यता नहीं दिये जाने के कारण विधानसभा में विरोधी दल की स्थिति असहज बनी रहती है. इस संदर्भ में अपुष्ट सूत्रों से ऐसी सूचना है कि नीलकंठ सिंह मुंडा को कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है. प्रदेश संगठन की फिलहाल छवि ऐसी बनी है कि व्यक्ति विशेष के पीछे संगठन चल रहा है, जबकि भाजपा की रीति-नीति में संगठन के पीछे व्यक्ति का स्थान होता है. एक व्यक्ति एक पद के तहत अन्नपूर्णा देवी के केन्द्रीय मंत्रीमंडल में शामिल होने के बाद संगठन में उनका स्थान भी खाली होगा. पिछले चुनाव में शिकस्त के बाद भाजपा का तेवर और कलेवर बिल्कुल सुस्त पड़ा हुआ है. पुरानी छाया से संगठन अभी मुक्त नहीं हो पाया है.

Share this News...