‘मानगो का कचङा सीआरएम बारा साइट पर फेंकने का भाजपा ने किया विरोध’

प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से मिलकर सौंपा ज्ञापन

जमशेदपुर, 4 जनवरी: जिला प्रशासन के मानगो के कचङा को सीआरएम बारा साइट पर फेंकने के प्रस्ताव का भाजपा ने कङा विरोध किया है। इस सम्बन्ध में एक प्रतिनिधिमंडल नें, शनिवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा।

सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि मानगो क्षेत्र के कचङा को भुईयांडीह स्थित सीआरएम बारा साइट पर फेंकने का प्रस्ताव जिला प्रशासन ने दिया है, जिसे भाजपा नें पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बताया।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस निर्णय से बागुनहातू, लालभट्टा, बाबूडीह, ग्वालाबस्ती, जैप-6 परिसर, बारा फ्लैट और एनएमएल फ्लैट जैसे इलाकों में रहने वाले हजारों निवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही, टिमकेन इंडिया लिमिटेड, टीएसडीपीएल और टाटा ब्लू स्कोप स्टील प्राइवेट लिमिटेड जैसे उद्योगों पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को नुकसान हो सकता है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि, “सीआरएम बारा साइट पर कचरा फेंकने से दुर्गंध, प्रदूषण और अस्वच्छता का माहौल बनेगा, जिससे सार्वजनिक स्वास्थ्य पर गंभीर खतरा उत्पन्न होगा। हम मांग करते हैं कि इस कचरे को राष्ट्रीय राजमार्ग-33 के पास ऐसे क्षेत्र में फेंका जाए, जहां जनसंख्या का घनत्व कम हो, ताकि पर्यावरण और लोगों के स्वास्थ्य पर इसका असर कम हो।”
भाजपा नेताओं ने यह भी चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई, तो जमशेदपुर पूर्व के निवासी शांतिपूर्ण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
उपायुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि इस गंभीर मुद्दे पर उचित निर्णय लिया जाएगा और जनहित में कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं में संजीव सिंह, दिनेश कुमार, गुंजन यादव, जीवन साहू, कुलंत सिंह बंटी, अमरजीत सिंह राजा, अग्रवाल, राकेश सिंह भुपेन्दर सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे।

Share this News...