संसद परिसर में गुरुवार को कांग्रेस और बीजेपी सांसदों के बीच धक्का-मुक्की हो गई. इसमें बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए. इन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस बीच घायल सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत से पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की है. कांग्रेस का आरोप है कि उन्हें सदन के अंदर जाने से रोका गया. वहीं, घायल सारंगी ने कहा,”राहुल गांधी ने धक्का दिया. इसके बाद एक सांसद मेरे ऊपर गिरे. इसमें मुझे चोट लग गई.”
कैसी है प्रताप चंद्र सारंगी की सेहत?
आरएमएल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने बताया,”हम घायल सांसदों की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. उनके सेहत को स्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं. दोनों ही आईसीयू में हैं. सिर में चोट लगने के बाद मुकेश राजपूत बेहोश हो गए. उन्हें घबराहट और चक्कर आ रहे हैं. दोनों का बीपी बढ़ गया था. सारंगी जी का भी बहुत ज्यादा खून बह गया है. उनके सिर पर गहरा जख्म है. इसलिए उन्हें टांके लगाने पड़े. उनका एमआरआई अभी तक नहीं हुआ है. 8-10 लोग (डॉक्टरों की टीम) आईसीयू में हैं.”
राहुल गांधी ने पहले धक्का दिया: प्रहलाद जोशी
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, ”लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जो भी कह रहे हैं, वह पूरी तरह झूठ है. जब राहुल गांधी आए तो लोग उनके लिए रास्ता बना रहे थे. हमारे सांसद उन्हें रास्ता दे रहे थे, इसके बावजूद उन्होंने (राहुल गांधी ने) धक्का दिया. दोनों लोग (भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत) घायल हैं.”
बीजेपी सांसदों ने धक्का दिया : मल्लिकार्जुन खरगे
इस बीच राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है. उन्होंने इसमें लिखा- मकर द्वार पर बीजेपी सांसदों ने उन्हें धक्का दिया. उनके घुटने में चोट लग गई. उन्होंने स्पीकर से घटना की जांच करने का आग्रह किया है.