सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए केन्द्र सरकार ने किया काम – दीपक प्रकाश

दुमका , राज्यसभा सदस्य सह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने अपने आठ साल के कार्यकाल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के लिए काम किया। श्री प्रकाश रविवार को कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे थे । उन्होंने कहा कि बात आप कोरोना काल की करें या देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास योजनाओं के शुरू करने में , सरकार ने विकास की नई गाथा लिखी। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाया। श्री प्रकाश ने कहा कि देश के सर्वोच्च पद के लिए एक आदिवासी महिला को खड़ा करना यह साबित करता है कि सरकार आदिवासियों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। श्री प्रकाश ने देश के साथ साथ संताल परगना में हो रहे विकास की जानकारी भी दी। यहां बताते चलें कि 12 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बाबा नगरी देवघर दौरे को लेकर श्री प्रकाश उपराजधानी दुमका में कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। मौके पर दीपक प्रकाश के साथ सांसद सुनील सोरेन जिला अध्यक्ष परितोष सोरेन मीडिया प्रभारी पिन्टू अग्रवाल सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this News...