जमशेदपुर : भाजपा के बरकट्ठा विधायक अमित यादव का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे एक सभा में भूमिहार जाति को गाली दे रहे हैं। यह सभा संभवत: भेल और डीवीसी से जुड़े किसी मामले पर थी। विधायक जी के दिल दिमाग में पता नहीं जाति और समुदाय तथा प्रांत से क्या आग जल रही थी जिसको उन्होंने खुली सभा में भड़ास के तौर पर बाहर निकाला। बोलने के क्रम में उन्होंने भेल और डीवीसी को भी गंदी गंदी गालियां दीं और कहा कि यूपी बिहार बांका के भूमिहार और बंगालियों को लाकर यहां दलाली करने के लिये भेजा है। भेल और डीवीसी को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए कह रहे हैं कि 1600 मेगा वाट का पावर स्टेशन लगाने चला है लेकिन यहां स्कूल चलाने की कूबत नहीं है। एक जन प्रतिनिधि के मुंह से खुलेआम भद्दी भद्दी गालियां सुनकर ऐसा लगता है कि कोई विधायक नहीं बल्कि सडक़ पर घूमने वाला अति गैर जिम्मेदार कोई राहगीर नशे में कुछ बोले जा रहा है। वेकह रहे हैं कि अगर वे लोग बात नहीं मानेगा तो बोल दिये हैं कि भेल और डीवीसी को मारकर भगा देंगे। उनके समर्थक उनकी बातों पर खूब तालियां बजा रहे हैं.