भाजपा नेता बिनोद सिंह के बेटे ने डा. ओपी आनंद के लिये सुप्रीम कोर्ट में की पैरवी

जमशेदपुर : डा. ओपी आनंद के मामले में राज्य सरकार को उच्चतम न्यायालय में बड़ा झटका मिला है. झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा डा. आनंद के पक्ष में दिये गये क्वेशिंग आदेश को रद्द कराने के लिये झारखंड सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी, लेकिन वहां उसकी याचिका खारिज हो गई. सरकार की ओर से अमरेश कुमार सिंह व डा. ओपी आनंद की ओर से राजेश रंजन, प्रतीक यादव, प्रत्युष सिंह और शंकर रस्तोगी ने अपना पक्ष रखा. विदित हो कि प्रत्युष सिंह महानगर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बिनोद सिंह के पुत्र हैं. सुनवाई जस्टिस ऋषिकेश राय और जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्री ने की थी.

Share this News...