BJP प्रदेश प्रभारी की नसीहत : नेताओं के बजाय नीतियों की परिक्रमा करें भाजपायी

जनता ने दिया विपक्ष में रहकर संघर्ष करने का मौका ,हेमंत सरकार सभी मोर्चे पर विफल: सैकिया

Bokaro, 2 अक्टूबर . भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तथा झारखंड के प्रभारी दिलीप सैकिया ने भाजपाइयों को नसीहत देते हुए कहा नेताओं के बजाय नीतियों एवं सिद्धांतों की परिक्रमा करें। उन्होंने कहा संगठन नीतियों एवं सिद्धांतों से चलता है ।पत्रकारों के प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा जनता ने हमें विपक्ष में बैठने का मौका दिया है। हमें एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है ,ताकि 2024 में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बना सके आत्मनिर्भर भारत की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी ने जो सपना देखा था उसे पीएम मोदी साकार कर रहे हैं । अब हर नागरिक को उसका हक एवं अधिकार मिलेगा ।बोकारो के विधायक एवं बेरमो के पूर्व विधायक के बीच मीडिया में चल रही जंग पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह संगठन का अंदरूनी मामला है ।दोनों को मीडिया में जाने से बचने की जरूरत है ।हेमंत सरकार को सभी मोर्चे पर विफल बताते हुए उन्होंने कहा झारखंड में सरकार नहीं चल रही है तभी तो अपराध ,उग्रवाद ,भ्रष्टाचार उपलब्धियों के रिकॉर्ड बना रहे हैं। कब किसकी हत्या हो जाएगी ,कहा नहीं जा सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर सरकार के खिलाफ संघर्ष करने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें सरकार गिराना नहीं है ,बल्कि जनता के समर्थन से अगली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना है। सरकार की नाकामियों को लेकर जनता के बीच जाना है एवं संघर्ष करना है।

Share this News...