Ranchi: प्रदेश भाजपा के मंगलवार को आयोजित हल्ला बोल के दौरान पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज भी किया। बीजेपी के कार्यकर्ता सचिवालय का घेराव करने जा रहे थे उन्होंने पुलिस की बैरिकेडिंग को जोड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यक्रम को जोरदार बताया है.पार्टी अब बुधवार को काला दिवस मनाने की तैयारी में लग गयी है.जपा नेता व कार्यकर्ता जगह-जगह डटे हुए रहे . लगातार कार्यकर्ता के उग्र प्रदर्शन कर रहे थे. उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. साथ ही पानी के बौछार किये गए. कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन कुछ देर के लिए रूका था. लेकिन एक बार फिर से भाजपा कार्यकर्ता उग्र हो गए । पुलिस ने बैरिकेडिंग के पास से कार्यकर्ताओं को खदेड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़े. वहीं पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया तो जवाब में भाजपा कार्यकर्ता पुलिस पर पत्थर फेकते नजर आए।.
इससे पहले भाजपा नेता बैरिकेडिंग तोड़ सचिवालय परिसर में पहुंच गये, जहां उन्हें हिरासत में लिया गया. सासंद समीर उरांव, सुनील सिंह, विधायक बिरंची नारायण के अलावा अन्य नेताओं को हिरासत मेंं लिया गया है. साथ ही महिला मोर्चा की अध्यक्ष आरती कुजूर को भी हिरासत में लिया गया है. जबकि कई अन्य नेताओं को हिरासत में लेकर जगन्नाथपुर थाना में रखा गया
वहीं प्रशासन की ओर से कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पानी की बैछार की गयी. तो जवाब में कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पानी के बोतल फेंकने शुरू कर दिए. पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े तो कुछ देर के लिए कार्यकर्ता पीछे हटे. लेकिन फिर उत्पात करने लगे. वहीं स्थिती को देखते हुए प्रशासन ने लाठीचार्ज का आदेश दिया . मौके पर धक्कम-धुक्की में एक मीडियाकर्मी का सिर फट गया जबकि इस उग्र प्रदर्शन में छह मीडियाकर्मियों के घायल होने की सूचना है. पहले जगह-जगह लगाए गये बैरिकेटिंग्स तोड़कर कार्यकर्ता आगे बढ़े और उसपर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे. सबसे पहले भाजपा सांसद जयंत सिन्हा ने बारिकेडिंग तोड़ा और कार्यकर्ताओं के साथ आगे बढ़े थे.
गोलचक्कर, धुर्वा के पास एकत्रित पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरते प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार तानाशाही पर उतर आयी है. भाजपा के शांतिपूर्ण सचिवालय घेराव कार्यक्रम से घबराकर इस सरकार के इशारे पर प्रशासन ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया. आंसू गैस के गोले छोड़े. इन सबमें कुछ कार्यकर्ता घायल हुए हैं, उन्हें अस्पताल में एडमिट भी होना पड़ा है. कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल कार्यक्रम के जरिये संघर्ष का इतिहास रचा है. हेमंत सरकार का भी इतिहास तानाशाही, अत्याचारी सरकार के तौर पर लिखा जायेगा. जिस तरह से आज भाजपाईयों पर लाठियां चलायी गयी हैं, सरकार उस पर संज्ञान ले. अभी तो संघर्ष की शुरूआत है, 12 अप्रैल को राज्य भर में सभी मंडलों में पार्टी कार्यकर्ता काला दिवस मनाएंगे. हेमंत सरकार का पुतला दहन करेंगे. मौके पर पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, सांसद जयंत सिन्हा, सुदर्शन भगत, आदित्य साहु, विधायक ढुल्लू महतो, नवीन जायसवाल, मनीष जायसवाल, आलोक चौरसिया, शिवपूजन मेहता, नारायण दास, राज सिन्हा, अपर्णा सेन गुप्ता, पूर्व विधायक राम कुमार पाहन, शिवशंकर उरांव, रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा सहित अन्य भी उपस्थित थे