बिरसानगर में दो अवैध महुआ शराब चुलाई भट्ठी ध्वस्त, 9000 कि०ग्रा जावा महुआ और 140 ली. शराब जब्त

जमशेदपुर
सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार निरीक्षक उत्पाद पूर्वी सिंहभूम के नेतृत्व में बिरसानगर थाना अंतर्गत दुखुडीह एवं नूतनडीह नाला किनारे छापामारी कर दो महुआ शराब चुलाई भट्टियों को गुरुवार को ध्वस्त किया गया. इस दौरान शराब चुलाई हेतु भट्टियों में रखे गए जावा महुआ को विनष्ट किया एवं सप्लाई हेतु तैयार अवैध शराब जब्त किया गया. छापामारी के पूर्व सूचना लीक होने पर हर बार की तरह शराब माफिया चकमा देकर मौके से फरार हो गए. उनके विरुद्ध उत्पाद थाना में फरार अभियोग दर्ज किया गया है. उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. छापामारी में जावा महुआ 9000 कि०ग्रा. और महुआ शराब 140 लीटर करीब जब्त की गई है.

Share this News...