Jamshedpur,28 Apr: विधायक सरयू राय ने कहा कि राज्य सरकार को बिजली खरीद की व्यवस्था कर बिज़ली संकट दूर करे. उन्होंने कहा कल दिन भर राज्य में बिजली के संकट के संबंध में सरकार के अधिकारियों के संपर्क में रहा. शाम में विभागीय सचिव ने हाथ खड़ा कर दिया और कहा कि अधिकतम मूल्य देने की पेशकश के बावजूद बाज़ार में बिजली नहीं मिल रही है. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड आज 100 मेगावाट से अधिक बिजली नहीं खरीद पाया. इन्होंने 1000 मेगावाट बिजली ख़रीदने के लिये इंडिया एनर्जी एक्सचेंज में अधिकतम 12 रू॰ प्रति मेगावाट की अधिकतम दर से कल से बोली लगाया हुआ है और अभी भी लगाये हुए हैं. परंतु 100 मेगावाट से अधिक बिजली नहीं मिल पाई.
आज देश भर से बिजली ख़रीद के लिये इंडिया एनर्जी एक्सचेंज में लगाई गई बोली और एक्सचेंज में बिजली बेचने वालों के पास दिन भर उपलब्ध रही बिजली की घंटावार विवरण तालिका निम्नवत है. इसके अनुसार पूरे देश में बिजली की माँग
इसके 35,557 मेगावाट से 45,555 मेगावाट रही परंतु एनर्जी एक्सचेंज 190 से 300 मेगावाट तक ही बिजली दे पाया जिसमें से सरकारी अधिकारियों के अनुसार झारखंड 100 मेगावाट ख़रीद पाया.
नतीजा है कि राज्य में बिजली संकट बरकरार है. राज्य सरकार को चाहिये कि कम से कम 300 मेगावाट बिजली रोज़ाना ख़रीदने की व्यवस्था करने के लिये केन्द्र सरकार से आग्रह करें तभी राज्य का बिजली संकट दूर हो सकता है.
सवाल है कि जब केन्द्र के बिजली राज्य मंत्री कहते हैं कि देश में बिजली की जितनी खपत है उससे अधिक उत्पादन है तो फिर एनर्जी एक्सचेंज में यह बिजली किये नहीं आ रही है और अंधिकतम मूल्य देने के लिये तैयार रहने के बाद भी झारखंड को बिजली क्यों नहीं मिल पा रही है.
राज्य सरकार और केन्द्र सरकार दोनों को इस बारे में सार्वजनिक रूप से स्थिति स्पष्ट करनी चाहिये.