पटना1
गया में सरकारी आवास पर नाबालिग दलित लड़की के साथ रेप के आरोपी सीनियर डीएसपी कमलाकांत प्रसाद को सस्पेंड कर दिया गया है। इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से आदेश जारी कर दिया गया है। एक हफ्ते पहले ही पुलिस मुख्यालय की तरफ से IG राकेश राठी ने गृह विभाग को रेप के आरोपी सीनियर डीएसपी को अपने पद से सस्पेंड करने के लिए अनुशंसा की थी। उनके रिपोर्ट और लेटर के आधार पर अब गृह विभाग ने भी फैसला दे दिया है।
वीकर सेक्शन के ADG ने दिया था गिरफ्तारी का आदेश
14 जून को ही वीकर सेक्शन के ADG ने सीनियर डीएसपी के गिरफ्तारी का आदेश दिया था। इस संबंध में पटना और गया के SSP को टीम गठीत कर कमलाकांत प्रसाद को गिरफ्तार करने को कहा था। इस आधार पर दोनों जिलों के SSP ने टीम बना भी दी है। सस्पेंड किए गए सीनियर डीएसपी को पकड़ने के लिए पटना स्थित उनके घर को खंगाला भी गया है। मगर, वो वहां मिले नहीं।
सीनियर DSP कमलाकांत की गिरफ्तारी तय
गायब हो गए हैं कमलाकांत प्रसाद
सूत्रों की मानें तो अपनी गिरफ्तारी का आदेश जारी होने के बाद कमलाकांत प्रसाद गायब हो गए हैं। वो पुलिस टीम को हाथ नहीं लगे। फरार मानते हुए पुलिस टीम ने सीनियर डीएसपी की तलाश तेज कर दी है। खाकी वर्दी पहनकर जिस कानून का डर वो दूसरों को दिखाते थे, अब उसी कानून के शिकंजे से बचने के लिए वो फरार हो गए हैं। नाबालिग दलित लड़की के साथ कमलाकांत प्रसाद ने गया में गंदा काम किया था। उस वक्त वो गया में मुख्यालय डीएसपी थे। आरोप है कि अपने सरकारी आवास पर ही उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था। पीड़िता नाबालिग है। इस कारण गया के महिला थाना में उसके पिता के बयान पर FIR दर्ज हुई थी। इसके बाद कमलाकांत प्रसाद के उपर एक-एक कर कई तरह से शिकंजा कसता चला गया।