बक्सर: दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त,राहत शुरू, 4 शव निकले

बक्सर: बिहार के बक्सर से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। मिल रही जानकारी के अनुसार, ट्रेन के6 बोगी पलट गए हैं। घटना डीडीयू पटना रेलखंड के रघुनाथपुर स्टेशन की है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रेन उक्त स्टेशन पर फुल स्पीड में थी और उसकी 6 एसी ऐसी बोगिया स्टेशन के प्लेटफार्म पर चढ़ गए चढ़ गई इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी नहीं हो पाई है।घटनास्थल की ओर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम रवाना हो गई है। बताया जाता है कि दिल्ली से पटना की ओर यह ट्रेन जा रही थी। बक्सर जंक्शन से यह ट्रेन पटना के लिए रवाना हुई थी। तभी रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन के पास यह ट्रेन पटरी से उतर गई। जिसके बाद अन्य ट्रेनों को रोका गया है। बताया जा रहा है कि ट्रेन बक्सर से आरा और उसके पटना रुकती है। रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन का स्टोपेज नहीं था। घटना के कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है। रेलवे के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
आनंद विहार से आ रही आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की करीब छह से सात बोगियां पटरी से उतर गई हैं। ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि घटनास्थल से अबतक चार शव निकाले जा चुके हैं।

बक्सर एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर राहत बचाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। प्रशासन द्वारा सभी निजी अस्पतालों से अनुरोध किया गया है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिहए अपने स्टॉफ और डॉक्टरों को तैयार रखें।

ट्रेन में यात्रा कर रहे अलीगढ़ के कैलाश शर्मा ने बताया कि उन्हें दार्जिलिंग जाना था। बक्सर से ट्रेन जैसे ही कुछ दूर चली अचानक से जोरदार विस्फोट का आवाज सुनाई दी। जबतक कोई कुछ समझ पाता ट्रेन हादसे का शिकार हो चुकी थी।

Share this News...