बिहार-बंदूक की नोक पर अपहरण कर नीतीश कुमार की ‘पकड़ौआ शादी’ वायरल वीडियो

पटना। बिहार के नालंदा में बहन के ससुराल पहुंचे एक शख्‍स का कुछ लोगों ने बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया। रातभर बंधक बनाकर मारपीट की और फिर अगले दिन जबरदस्ती शादी करा दी। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
नीतीश कुमार की हुई ‘पकड़ौआ शादी’

नालंदा के धनुकी गांव के रहने वाले नीतीश कुमार का आरोप है कि बहन के ससुराल से छठ पूजा का प्रसाद देकर लौटते वक्त परोहा गांव के पास कुछ लोगों ने उसे हथियार के बल पर अगवा कर लिया और रात भर बंधक बनाकर मारपीट की, फिर अगले दिन जबरदस्ती शादी करा दी. https://t.co/Zc35pdQg8p
उत्कर्ष सिंह नामक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि नीतीश कुमार की हुई ‘पकड़ौआ शादी’। नालंदा के धनुकी गांव के रहने वाले नीतीश कुमार का आरोप है कि बहन के ससुराल से छठ पूजा का प्रसाद देकर लौटते वक्त परोहा गांव के पास कुछ लोगों ने उसे हथियार के बल पर अगवा कर लिया और रात भर बंधक बनाकर मारपीट की, फिर अगले दिन जबरदस्ती शादी करा दी।
इस जवाब में एक ट्वीट में कहा गया कि आज भी बिहार में यह खुलेआम हो रहा है। शायद यह भी बिहार के लिए एक अभिशाप ही है। आज भी 15-16 में लड़कों का पकड़ौआ विवाह करके उनका जीवन तबाह कर दिया जाता है। शर्म आती है इन घिनौने समाज पर।
एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि लीगल तो नहीं पर सामाजिक दबाब उसे लीगल बनवा देती है। शादियां सौभाग्य से या दुर्भाग्य से आज भी सामाजिक स्वीकृति और सहमति के भरोसे ही जायज़ और नाजायज मानी जाती हैं, कानून को अभी लम्बा रास्ता तय करना है।

Share this News...