विधानसभा में आरजेडी विधायक का ‘हेलीकॉप्टर’ प्रदर्शन, कहा- विधानसभा में खोजेंगे शराब
Patna,25 Feb: बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुक्रवार से शुरू हो चुका है. पहले दिन से ही विपक्ष आक्रमक और सरकार को घेरने के मूड में दिखा. महुआ विधानसभा से आरजेडी विधायक डॉ. मुकेश रौशन (RJD MLA Mukesh Raushan) शुक्रवार को सत्र के पहले दिन हाथ में खिलौने वाला हेलीकॉप्टर लेकर पहुंचे. विधानसभा परिसर में मौजूद मीडियाकर्मियों को उन्होंने हेलीकॉप्टर दिखाते हुए कहा कि वह इससे विधानसभा परिसर में अब शराब खोजेंगे. क्योंकि पिछले सदन के सत्र में विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिली थी. इस बार इसी हेलीकॉप्टर से शराब खोजी जाएगी.” विधायक ने नीतीश सरकार (Nitish Government) पर हमला करते हुए कहा कि सरकार रोजगार, शिक्षा, बुनियादी सुविधा में फिसड्डी साबित हुई है. सिर्फ शराब के पीछे नीतीश कुमार पड़े हुए हैं. छह साल से शराबबंदी है लेकिन सभी जगह शराब मिल रही है.
ज्ञात हो कि बिहार की नीतीश सरकार प्रदेश में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चला रही है. शराब के धंधे को रोकने के लिए नीतीश सरकार ने ड्रोन से निगरानी रखने की कार्रवाई शुरु की है. इसके साथ ही अब ड्रोन के बाद हेलीकॉप्टर भी दिया गया है ताकि दियारा आदि क्षेत्रों में शराब के अवैध धंधे पर निगरानी हो सके. इसी को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.