शर्मनाक-तेजस एक्सप्रेस में अंडरविडर गंजी में घूमते नजर आये बिहार के जदयू विधायक गोपाल मंडल

भागलपुर के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल गुरुवार को पटना-नई दिल्ली तेजस राजधानी एक्सप्रेस में गंजी-कच्छा में घूमने वाली तस्वीर वायरल हो गई है। जेडीयू विधायक पर यात्रियों द्वारा विरोध करने पर दुर्व्यवहार करने का आरोप भी लगा है। इस मामले में अब बिहार की सियासत गरमाने लगी है।
ट्रेन में कच्छा और गंजी पहनकर घूमने वाली तस्वीर वायरल होने के बाद जनता दल यूनाइटेड के भागलपुर विधायक गोपाल मंडल ने सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि उनका पेट खराब था। इस वजह से उन्हें कुछ-कुछ देर बाद वाशरूम जाना पड़ा था। विधायक ने यह भी कहा कि वाशरूम जाने के दौरान किसी यात्री ने हाथ पकड़ लिया। विधायक गोपाल मंडल का आरोप है कि जिस यात्री ने उनका हाथ पकड़ा था, उसके मुंह से शराब की बू आ रही थी।

ें अंडरवियर और बनियान पहनकर घूमने वाले विधायक गोपाल मंडल के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई है। दिल्ली रेलवे पुलिस को दिए आवेदन में सहयात्री प्रह्लाद पासवान ने उन पर छिनतई का भी आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा है- ‘जब मैंने विधायक को टोका कि वह अंडरवियर पहनकर ट्रेन में नहीं चल सकते हैं। कई महिलाएं भी इसमें यात्रा कर रही हैं। इस पर वह और उनके लोगों ने मेरे साथ मारपीट की। मेरे 20 ग्राम सोने की चेन और सोने की अंगूठी छीन ली। साथ ही जातिसूचक शब्द कहकर गाली दी।’ प्रह्लाद पासवान ने यह भी आरोप लगाया कि विधायक और उनके साथ चलने वाले सभी लोग शराब के नशे में थे। पूरे रास्ते उन्हें परेशान किया गया। मुंह में गंदा पानी डाल दिया गया।
क्या है पूरा मामला

विधायक गोपाल मंडल और उनके साथी गुरुवार को तेजस-राजधानी एक्सप्रेस के ए-1 कोच में सीट नंबर 13, 14 और 15 पर सफर कर रहे थे। इस दौरान वे ट्रेन में सिर्फ बनियान और अंडरवियर में टहलते दिखे। इस पर 22-23 नंबर सीट पर परिवार के साथ बैठे यात्री प्रह्लाद पासवान ने आपत्ति जताई। इस पर उनसे गाली-गलौज करने लगे। विधायक ने चलती ट्रेन में खूब हंगामा किया। यात्रियों की शिकायत पर ट्रेन में एस्कॉर्ट कर रही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। समझाने के बाद विधायक अपने ्र-1 कोच के कूपे में चले गए।

Share this News...