बिहार के 12 जिलों में 19 जून तक इंटरनेट,मोबाइल सेवा बंद,18 जून को बिहार बंद

अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में मचे भारी बवाल के बीच नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बिहार सरकार ने 12 जिलों में इनटरनेट सेवा और मोबाइल सेवा को बंद कर दिया। बिहार के जिन जिलों में अगले 48 घंटे के लिए इंटरनेट और टेलीकॉम सेवाएं बंद रहेंगी, उनमें कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली और सारण शामिल है। इन जिलों में 19 जून तक इनटरनेट सेवा बंद रहेंगी। साथ ही सोशल मीडिया एप्लीकेशन भी प्रभावित रहेगा।
बता दें कि बिहार में तीन दिनों से ‘अग्निपथ योजना’ के खिलाफ नाराज युवाओं का प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शनों के कारण कई जिलों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ। उग्र भीड़ ने लखीसराय, समस्तीपुर और दानापुर में चार ट्रेनों और बेतिया और रोहतास में एक-एक रेल इंजन में आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने पटना के बाहरी इलाके दीदारगंज में एक टोल प्लाजा और नवादा में एक पुलिस जीप को भी आग के हवाले कर दिया।
18 जून को बिहार बंद
इधर, अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग पर बिहार के कई छात्र-युवा संगठन आइसा-इनौस, रोजगार संघर्ष संयुक्त मोर्चा और सेना भर्ती जवान मोर्चा ने 18 जून यानी शनिवार को एकदिवसीय बिहार बंद की घोषणा की है। इस बंद का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने नैतिक समर्थन दिया है। एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) ने भी सैद्धांतिक समर्थन दिया है। इन संगठनों ने कहा कि सरकार इस योजना को वापस करने में जितनी देर करेगी, आंदोलन उतना ही विस्फोटक होता जाएगा और तब इसके लिए केवल और केवल सरकार ही जिम्मेदारी होगी।

Share this News...