सरकार की ओर से बजट में बिहार को बड़ी सौगात मिली है. बिहार में चार नए एक्सप्रेस-वे बनेंगे. मंगलवार (23 जुलाई) को बिहार में सड़क प्रोजेक्ट के लिए 26 हजार करोड़ के पैकेज का ऐलान हुआ है. 21 हजार करोड़ के पॉवर प्लांट का भी ऐलान हुआ है. बिहार को वित्तीय सहायता मिलेगी. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट भाषण में इसकी घोषणा की है.
पटना-पूर्णिया के लिए एक्सप्रेसवे बनेगा, बक्सर-भागलपुर के लिए एक्सप्रेसवे बनेगा, वैशाली-बोधगया एक्सप्रेसवे बनेगा. इसके साथ ही पटना-पुणे एक्सप्रेसवे की मंजूरी मिली है. इतना ही नहीं बल्कि बिहार में नए मेडिकल कॉलेज और स्टेडियम की भी स्थापना होगी. एयरपोर्ट भी बनेंगे.
स्पेशल स्टेटस नहीं लेकिन मिलेंगी अच्छी सड़कें
पूर्वी राज्यों में पूर्वोदय प्लान लॉन्च होगा. अमृतसर-कोलकाता कॉरिडोर के लिए गया हेड ऑफिस होगा. बिहार को स्पेशल स्टेटस का दर्जा तो नहीं मिला, लेकिन बिहार में 4 नए एक्सप्रेस वे बनेंगे. ऐसे में अच्छी सड़कें जरूर मिलने की उम्मीद है.
काशी विश्वनाथ के तर्ज पर बोधगया में मंदिर कॉरिडोर
बिहार में पर्यटन बढ़ाने पर जोर दिया गया है. काशी विश्वनाथ के तर्ज बिहार में महाबोधी कॉरिडोर, नालंदा में सप्तऋषि कॉरिडोर और इसके साथ राजगीर बड़ा टूरिस्ट सेंटर बनेगा. बक्सर में गंगा नदी पर दो लेन का अतिरिक्त पुल बनेगा. नालंदा में पर्यटन का विकास होगा. नालंदा यूनिवर्सिटी के विकास के लिए भी बजट मिला है.
विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर हंगामा
उधर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं तो इधर बिहार विधानसभा के मानसून सत्र में विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है. नीतीश कुमार और पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी की गई. नीतीश कुमार से इस्तीफा मांगा जा रहा है. विपक्ष ने सदन में नारा लगाया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देना होगा.