नई दिल्ली: तेजस्वी प्रकाश ने ‘बिग बॉस 15’ की ट्रॉफी अपने नाम की तो वहीं करण कुंद्रा टॉप 2 में आने से चूक गए. हालांकि शो के होस्ट सलमान खान स्टेज पर मस्ती मजाक जरूर कर रहे थे कि एक पल के लिए लगा कि करण टॉप 2 में हैं लेकिन दूसरे ही पल करण कुंद्रा की उम्मीदें टूट गई थीं. ऐसे में जब फिनाले के बाद करण कुंद्रा से मीडिया ने तेजस्वी के जीतने पर सवाल पूछा तो उन्होंने बातों ही बातों में तेजा को लेकर बड़ी बात कह दी.
ये क्या कह गए करण कुंद्रा
करण कुंद्रा (Karan Kundrra) जैसे ही फिनाले एपिसोड खत्म होने के बाद ‘बिग बॉस 15’ के सेट से बाहर निकले तो वो अपनी कार में स्पॉट हुए. करण को देखकर मीडिया उनसे एक के बाद एक सवाल पूछने लगी. इस दौरान मीडिया ने करण कि आप क्या कहना चाहेंगे तेजस्वी जीत गई. इसका जवाब देते हुए करण ने कहा-‘हां बहुत खुश हैं हम सब. तेजस्वी के लिए भी बहुत खुश हैं और ट्रॉफी घर ही आई है.’
काफी खुश दिखे करण कुंद्रा
कार में करण कुंद्रा काफी खुश नजर आए. हालांकि उनका ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर जरूर हो गया.लेकिन टॉप 3 में भी आना कोई आम बात नहीं है. करण कुंद्रा ने शो में अपना बेस्ट दिया. लेकिन इतना जरूर है कि करण ने शो में किसी के लिए भी कोई स्टैंड नहीं लिया. खास बात है कि करण कुंद्रा ने फिनाले से कुछ दिन पहले ये बात सभी घरवालों के सामने खुद कुबूली भी थी.
करण कुंद्रा तेजस्वी कर रहे डेट
तेजस्वी प्रकाश की करण कुंद्रा के साथ ही इस शो में लव स्टोरी की शुरुआत हुई. इस शो के दौरान इन दोनों के रिश्ते में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि दोनों एक दूसरे के प्यार में इतने ज्यादा डूबे हुए थे कि हर झगड़े को मात देकर दोनों एक साथ इस शो में दिखे. यहां तक कि तेजस्वी और करण के पेरेंट्स ने भी इन दोनों के रिश्ते पर अपनी मुहर लगाई.