कैप्शन : दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के सचिव हरेराम सिंह व अन्य अतिथि.
जमशेदपुर, 20 जनवरी (रिपोर्टर) : छोटा गोविन्दपुर स्थित विग इंग्लिश स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव आज स्कूल परिसर में रंगारंग कार्यक्रम के बीच आयोजित किया गया. इस समारोह में एनएमएल की वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. श्रीमती शर्मिष्ठा पालित सागर मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित थीं. समारोह में विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से हरेराम सिंह, निदेशिका श्रीमती चंद्रा सिंह, श्रीमती प्रिया सिंह, चमकता आईना व ‘न्यू इस्पात मेल’ के प्रबंध संपादक बृजभूषण सिंह, दिलीप सिन्हा सहित अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. लगभग ढाई घंटे तक चले समारोह में स्कूल के बच्चों ने अनेक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. यह वार्षिकोत्सव में पुरातन से आधुनिक जमाने के परिवर्तन पर आधारित विषय पर बच्चों ने सभी कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इसरो की सफलता पर एक खास प्रस्तुति की गई जब भारत ने चंद्रमा में कदम रखा. मुख्य अतिथि ने पिछले वर्ष स्कूल के छात्रों द्वारा आईएससी, आईसीएसई एवं अन्य खेलकूद की अखिल भारतीय स्तर पर स्पर्धाओं में हासिल की गई उन्हें बधाई दी तथा आधुनिक युग की बौद्धिक चुनौतियों के लिये तैयार रहने के लिये मनोबल बढ़ाया. विद्यालय के प्राचार्य ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की. विभिन्न प्रतियोगिताओं के अलावा कक्षा में सफलता पर विद्यार्थियों पुरस्कृत किया गया. समारोह में स्कूली बच्चे और उनके अभिभावक भारी संख्या में उपस्थित थे.