छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के सफाए का सबसे बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के बस्तर रेंज में स्थित अबूझमाड़ के जंगलों में 4 दिनों से जारी ऑपरेशन में अब तक 8 नक्सली ढेर हो चुके हैं। इस ऑपरेशन में नारायनपुर जिले के अबूझमाड़ में जारी नक्सलियों के सफाए के अभियान में नारायणपुर, कोण्डागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं वाहिनी के लगभग 900 से ज्यादा जवान शामिल हैं। इस बीच, नक्सलियों से मुठभेड़ में 1 जवान की वीरगति की भी सूचना मिल रही है, तो 2 सुरक्षाकर्मी घायल भी हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अबूझमाड़ के कुतुल, फरसबेड़ा, कोड़तामडता इलाके में संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान के तहत पिछले 2 दिनों से पुलिस और नक्सलियों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ हो रही है। बीते 4 दिनों से फोर्स अबूझमाड़ के घनघोर जंगलों में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है।
नारायणपुर के एसपी प्रभात कुमार ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अबूझमाड़ में चल रहे एनकाउंटर में चार जिले की पुलिस शामिल है, जो नक्सलवाद का सफाया करने के प्रयास में जॉइंट ऑपरेशन चला रही है। नारायणपुर-कोण्डागांव-कांकेर-दन्तेवाड़ा की डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं वाहिनी का बल इस मुठभेड़ में शामिल है। इस ऑपरेशन में अब तक 8 नक्सली ढेर हो चुके हैं, तो 1 जवान के भी वीरगति प्राप्त करने की सूचना मिल रही है। वहीं, 2 घायल भी हो गए हैं।
इससे पहले 7 जूनन 2024 को भी छत्तीसगढ़ के नारायणपुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों और डीआरजी के जवानों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 7 नक्सली ढेर हुए थे। यह नक्सल विरोधी अभियान सुरक्षाबलों ने उस वक्त शुरू किया था जब नारायणपुर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव जिले की सीमा पर स्थित मुंगेडी और गोबेल क्षेत्र में एक गाँव में कई नक्सलियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।