भूमिहार विवाह बंधन बातें अपनी की ओर से टेलीग्राम पर वर्चुअल बैठक के माध्यम से देश तथा विदेशों से जुड़े लोगों के साथ सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार 5 व 6 अप्रैल 2022 को दो दिवसीय आयोजन देश के विभिन्न शहरों में संमपन्न कराने हेतु बरुआ के निबंधन के लिए गूगल फौर्म लिंक का लोकार्पण स्वामी रंग रामानुजाचार्य जी महाराज लक्ष्मी नारायण मंदिर हुलासगंज जहानाबाद द्वारा संपन्न हुआ . विशिष्ट सहयोगी विनोद शुक्ला के द्वारा सभी व्हाट्सएप,इंस्टाग्राम व टेलीग्राम पर सामूहिक उपनयन संस्कार गूगल फॉर्म लिंक 2022 को प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर स्वामी जी ने कहा कि ऐसे समय में माता-पिता को बच्चों के संस्कार पर ध्यान देना चाहिए 16 संस्कार में यज्ञोपवित संस्कार को उत्तम माना गया है 5 से 16 वर्ष की आयु के अंदर ब्रह्मर्षि समाज के बच्चों का उपनयन हो जाना चाहिए यह सही समय है ।
भूमिहार विवाह बंधन,बातें अपनी के माध्यम से ब्रह्मर्षि परिवार के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की कार्यक्रम की अध्यक्षता आध्यात्मिक चेतना के आलोक शिखर परम पूज्य स्वामी रंग रामानुजाचार्य जी महाराज के द्वारा किया गया।
संचालन सुधीर कुमार सिंह के द्वारा करते हुए कहा गया कि दो दिवसीय सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का उद्देश्य
टेलीग्राम समूह विवाह बंधन बातें अपनी के द्वारा रविवार संध्या 7:00 बजे से 8:00 बजे तक देश तथा विदेशों से जुड़े भूमिहार परिवार के साथ बैठक कर अपने परिवार में व्याप्त कुरीतियों पर चर्चा करना एवं उसके निवारण के लिए काम करना।
देश भर में एक साथ सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार कराने का उद्देश्य फिजूलखर्ची को रोकना,बचे रुपए को बच्चों के उज्जवल भविष्य संवारने के लिए शिक्षा पर खर्च करें।
दो दिवसीय सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार एक साथ करने से पारिवारिक एकता एकरूपता एकजुटता को बढ़ावा मिलेगा ।
सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार के आयोजन से देश तथा विदेशों में रहने वाले भूमिहार परिवार के सभी उम्र के लोग फॉर्म भर कर भेज सकते हैं।
फार्म भरते समय किसी भी प्रकार की राशि नहीं भेजना है ।
बरुआ के अभिभावक अपने कुल देवी देवताओं का पूजन करके कार्यक्रम स्थल पर समय से पहुंचेंगे।
बरुआ का पिढ़ा खड़ाऊं सिलेट छाता दोनों सेट कपरा, टोपी,तोलिया,पूजा का सभी सामग्री,बरुआ के परिवार व उनके सगे संबंधियों का दोनों दिन का भोजन व ठहरने का उत्तम प्रबंध समिति के द्वारा किया जाएगा।
जिस जिले/शहर में अपने बच्चे का उपनयन होगा वहां के स्थानीय समिति को 5100/रुपए देकर रसीद प्राप्त करेंगे ।
सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन पहला दिन 05 अप्रैल 2022 को मंडपाछाजन, हल्दी कलश,मटकोर,सत्यनारायण स्वामी व्रत कथा, संस्कार पर प्रवचन ,आरती प्रसाद वितरण, भतखई।
दूसरा दिन 06 अप्रैल 2022 को सुबह 8:00 बजे से हुलासगंज से पधारे 05 पंडितों के द्वारा मुंडन संस्कार,यज्ञोपवित संस्कार धारण, सांध्य बेला में संस्कार पर प्रवचन,सम्मान समारोह,आरती,रात्रि भोज के पश्चात कार्यक्रम का समापन। सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन आपके शहर/जिला गांव में संचालित भूमिहार परिवार के बैनर तले होगा ।
आयोजन संपन्न कराने हेतु 11 प्रबुद्ध लोगों को मिलाकर एक आयोजन समिति बनाए जिसमें एक गार्जियन तीन महिलाएं व सात युवा होंगे।
जिस शहर/जिले में आयोजन होगा इसे सफल बनाने हेतु वहां के आयोजन समिति के साथ 1 दिन का हमारा प्रवास रहेगा ।
कार्यक्रम में डौ0 रंगेश शर्मा जहानाबाद,वैवाहिक वेबसाइट के निर्माता कनाडा से भाई अरविंद चौधरी, सुधीर कुमार राय गोरखपुर, विनीत जी सरायकेला,सुमन राय गोरखपुर सत्य प्रकाश जी, दीपक जी, एस पी सिंह बेंगलुरु,उज्जवल सम्राट दुर्गापुर, अभिषेक कुमार धुर्वा रांची,अशोक कुमार खुसरूपुर ,सतीश कुमार राय नाशिक ,कामेश्वर मिश्रा सीतामढ़ी, सरोज कुमारी ,सतेंद्र कुमार शर्मा सारण छपरा, सुषमा कुमारी मानगो, रीना देवी बाराद्वारी,रश्मि शुक्ला 10 नंबर बस्ती,सुधीर कुमार राय गोरखपुर रविंद्र शर्मा गया ,राकेश कुमार राय बोकारो ,कन्हैया जी आनंद पटना, योगेंद्र मौआर जमशेदपुर ,धीरज कुमार कोलकाता ,सुनील कुमार चौधरी आदित्यपुर ,अनिल कुमार सिंह सिसई सिवान मौजूद रहे।