एसडीएम ने किया बीएड कॉलेज की चारदीवारी का भूमि पूजन

चांडिल : आशु किस्कु एंड रवि किस्कु मेमोरियल टीचर ट्रेनिंग कॉलेज का चारदीवारी निर्माण का भूमिपूजन बुधवार को मुख्य अतिथि चांडिल के अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा ने नारियल फोड़कर किया। भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस प्रकार का कॉलेज संचालन करना गरीब विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य के लिए सराहनीय कार्य है। इस क्षेत्र में साधारण कॉलेज निर्माण करने के लिए काफी कठिनाई होती है वहां बीएड कॉलेज की स्थापना करना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा कि कोविड 19 का गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए ऑफलाइन क्लास की शुभारंभ किया जा रहा है। इसमें सभी विद्यार्थी अपना भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अंतराष्ट्रीय भारत भूषण ज्योतिष सम्राट संजेल जी महाराज, कॉलेज के संस्थापक सह पूर्व अध्यक्ष गुरुचरण किस्कु, अध्यक्ष वरुण दे, सचिव जगदीश महतो, प्राचार्य डॉ0 हरिपद दास अधिकारी, उप प्राचार्य अमित रंजन चक्रवर्ती, नीमडीह थाना प्रभारी ए खान, शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी, विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।

Share this News...