तेजस रैक वाली भुवनेश्वर राजधानी को रेलमंत्री ने दिखाई हरी झंडी, झारखंड में 130 की होगी रफ्तार

भुवनेश्वर 14 अगस्त रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तेजस रैक वाली भुवनेश्वर राजधानी को सोमवार हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उनके साथ मंत्री धर्मेंद्र प्रधान व रेलवे डीआरएम भी मौजूद थे. भुवनेश्वर-राजधानी एक्सप्रेस को तेजस के रैक के साथ फिलहाल ट्रांयल रन पर रवाना किया गया है. यह यात्रियों के लिए नया और बेहतर अनुभव होगा.
अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस की बोगियों को भुवनेश्वर राजधानी के साथ रेलमंत्री ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से रवाना किया. यह ट्रेन 13 रेलवे स्टेशनों पर रुकते हुए नई दिल्ली पहुंचेगी. ट्रेन का ठहराव भुवनेश्वर के बा कटक, भद्रक, बालासोर, हिजली, टाटानगर, मूरी, बोकारो स्टील सिटी, गोमो, कोडरमा, गया, दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल, नयी दिल्ली में होगा.
रेलवे का मानना है कि यह बदलाव यात्रियों को सुखद यात्रा का अहसास करायेगा. ट्रेन की रफ्तार 160 किलोमीटर प्रतिघंटे की होगी लेकिन झारखंड में इसके रफ्तार को कंट्रोल कर 130 किलोमीटर प्रति घंटा किया जायेगा. ऐसा रेलवे ट्रैक की क्षमता को देखते हुए किया गया है.
इसमें इलेक्ट्रो-न्यूमैटिक असिस्टेड ब्रेक, स्वचालित प्रवेश प्लग प्रकार के दरवाजे, आधुनिक सुविधाओं से लैस शौचालय, यात्री सूचना प्रणाली और डिजिटल गंतव्य बोर्ड, इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एकीकृत इलेक्ट्रॉनिक यात्री आरक्षण चार्ट, कुर्सियों के पीछे एलसीडी आदि की सुविधा है.
तेजस के कोच में राजधानी के यात्रियों को नया तरह का अहसास होगा. तेजस के दरवाजे ऑटोमेटिक व सेंट्रलाइज्ड हैं. दरवाजे बंद होने के बाद ही ट्रेन रवाना होती है. हर कोच में सीसीटीवी कैमरा व डिस्पले बोर्ड है. यात्रियों को आने वाले स्टेशन की जानकारी पहले ही मिल जायेगी.

Share this News...