वाराणसी 26 मार्च भोजपुरी इंडस्ट्री से आई एक दुखद खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने कम उम्र में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. आकांक्षा ने बनारस के एक होटल में आत्महत्या कर ली है. उनके निधन से हर कोई हैरान है. फैंस से लेकर से सेलिब्रिटीज तक, हर किसी के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर इतनी कम उम्र में आकांक्षा ने ये कदम क्यों उठा लिया है.
आकांक्षा को आईपीएस बनाना चाहते थे पिता आकांक्षा भोजपुरी इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं. उन्होंने कम समय में कामयाबी की बुलंदियों को छू लिया था. 21 अक्टूबर 1997 को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जन्मीं आकांक्षा 3 साल की उम्र में मुंबई आ गई थीं. बचपन से ही उन्हें मॉडलिंग, डांसिंग और एक्टिंग का बहुत शौक था. हालांकि, पिता का सपना था कि बेटी आईपीएस ऑफिसर बने. वह आकांक्षा को एक आईपीएस ऑफिसर के रूप में देखना चाहते थे, लेकिन आकांक्षा का करियर प्लान कुछ और ही था.
टिकटॉक से फेमस हुई थीं आकांक्षा
25 साल की आकांक्षा को पढ़ाई में मन नहीं लगता था. डांसिंग और एक्टिंग उनका जुनून बन गया था. उन्हें पॉपुलैरिटी टिक टॉक और इंस्टाग्राम से मिली. टिकटॉक पर उनके वीडियोज मिनटों में वायरल हो जाते थे. इंस्टाग्राम पर भी उनके रील्स ट्रेंड करते थे. उन्हें इंस्टा पर 1.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. सोशल मीडिया पर चर्चे हुए तो एक्ट्रेस को मॉडलिंग और एक्टिंग से भी ऑफर आए. बेटी की कामयाबी देख पिता का भी दिल पिघल गया और आईपीएस बनाने की जिद्द छोड़ उसका सपोर्ट करने लगे.