भुइयाडीह- कुख्यात अपराधी अमरनाथ गिरोह के शूटर प्रदीप सिंह की गोली मारकर हत्या

छह गोली लगी,अंधाधुन्ध फायरिंग,हमलावर फरार,,खोखा बरामद
जमशेदपुर 13 फरवरी संवाददाता :सोमवार की शाम भुयांडीह स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के समीप बुलेट मोटरसाईकिल पर सवार पिता पुत्र साथियो ने कुख्यात अपराधी अमरनाथ सिंह गिरोह के शूटर मानगो पोस्ट आफिस रोड निवासी प्रदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी.हत्या करने के बाद हमलावर भागने में सफल रहे .बताया जाता है कि हमलवार मानगो की ओर भागे है सूचना पाकर मौके पर सिटी एसपी समेत डीएसपी थाना प्रभारी पहुंचे व जांच की । पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया है .घटना के बाद से इलाके में दहशत का मौहाल है.
घटना लगभग शाम साढे चार पांच बजे के करीब की बताई जाती है .25 वर्षीय प्रदीप सिंह स्कूटी से कोर्ट आया था .स्कूुटी का तेल खत्म हो गया था वह पुर्व मंत्री दुलाल भुईंया के कार्यालय, श्माशान घाट के पास गुमटी में पेट्रोल की बिक्री होती है, वह लेने पहुंचा था । बताया जाता है कि उसी समय तीन बुलेट मोटरसाईकिल से हमलावर मुन्ना बच्चा ,रोहित कुमार,राहुल व पिता समेत अन्य पहुंचे सभी हथियार से लैस थे। उन्होने प्रदीप पर गोली चलाने की कोशिश की उन्हे देखकर प्रदीप जान बचाने के लिये दौड़ते हुये पास के एक घर में घुस गया।उस घर मेें हमलावर घुस गये और प्रदीप पर अंधाधुन्ध फायरिंग कर दी। गोली उसके सर ,हाथ व पैर में लगी है। घटना के बाद हमलावर भागने में सफल रहे. घटना के बाद उसे जख्मी अवस्था में एमजीएम अस्पताल लाया गया वहां से परिवार के लोग टीएमएच ले गये जहां डाक्टरो नें मृत घोषित कर दिया ।.टीएमएच परिवार के लोग समेत समर्थक पहुंचे थे जिनके द्वारा हंगामा भी किया गया था. पुलिस ने मामला को शांत कर दिया प्रदीप के बारे मेंं बताया जाता है कि आम्र्स एक्ट के मामले में फरार चल रहा था जिस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं परिवार के लोग ने कहा कि ट्रक चलाता था हत्या का मुख्य कारण पुरानी रंजिश बताई जाती है है जिसको लेकर मुन्ना बच्चा व भाई पिता व साथियो ने गोली मारी है ।कई बार जेल जा चुका है .परिवार के लोगो का आरोप था कि अपराधी खुले आम घूम रहे है पुलिस कुछ नही कर पाती है मृतक के शव को टीएमएच में सुरक्षित रखा गया है कल दाह सस्ंकार किया जायेगा.वहीं दूसरी ओर मृतक के भाई का आरोप था की परसुडीह निवासी अपरादी रंजीत सिंह के हत्यारे गणेश आदि खुलेआम घूम रहे है पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.

फोटों

Share this News...