भ
Jamshedpur,10 Feb: आज ” भोजपुरिया बेयार ” द्वारा बर्मामाइंस में बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रमेश कुमार तथा संचालन ‘जमशेदपुर भोजपुरी साहित्य परिषद’ के प्रधान सचिव डॉ. अजय कुमार ओझा ने की । बैठक में झारखंड में वर्तमान उत्पन्न भाषा विवाद पर चर्चा की गई और विधायक चंद्र प्रकाश चौधरी के बयान की निंदा की गई । वे जानबूझकर झारखंड को अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं । एक विधायक को झारखंड की ३.५ करोड़ जनता के विचारो का प्रतिनिधित्व करने का कोई हक नहीं है । वे अपने निकम्मेपन को छिपाने के लिये अनावश्यक रुप से भाषा विवाद को बढावा दे रहे हैं । अगर झारखंड में कोई भी नेता इस तरह का विवादित बयान देता है तो भोजपुरी, मैथिली, मगही और अंगिका समाज उसे बर्दाश्त नहीं करेगा और वैसे नेता दुबारा विधानसभा का मुँह नहीं देखेंगे ।
बैठक में उपस्थित सभी वक्ताओं ने भोजपुरी नामधारी सभी संस्थाओं से संगठित होकर पुरजोर विरोध करने का आग्रह किया । बैठक में यह भी कहा गया कि
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के सामने राष्ट्रपति भवन में ज्ञापन दिया जा रहा था तब इनको इस गलत ज्ञापन का विरोध करना चाहिए था जो इन्होने नहीं किया और साथ में फोटो खींचवा रहे थे । लगता है इन्हें बिहार, यू. पी. मूल के लोगों के वोट की जरुरत नहीं है ।
अंत में सरकार से मांग की गई कि झारखंड के सभी विद्यालयों में भोजपुरी, मगही, मैथिली और संथाली भाषा की पढाई शुरू की जाय ।
बैठक में मुख्य रुप से सर्वश्री यमुना तिवारी व्यथित, डॉ. उदय प्रताप हयात, अशोक कुमार गुप्ता, परशुराम शर्मा, सुरेन्द्र सिंह, एम.एन.सिंह, सतेन्द्र तिवारी, डॉ. संजय पाठक सनेही, गौरी शंकर , दीपक कुमार, राकेश चौधरी उपस्थित थे । बैठक के अंत में यमुना तिवारी व्यथित ने उपस्थित लोगो के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।