नई दिल्ली में भारतीय जन महासभा की प्रथम आम सभा एवं तत्पश्चात नव गठित कार्यसमिति की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार की अध्यक्षता में हुई ।श्री पोद्दार ने नई राष्ट्रीय कार्यसमिति का गठन आम सभा में उपस्थित लोगों की सहमति प्राप्त कर किया ।
नई कार्यसमिति में संरक्षक हरि बल्लभ सिंह ‘आरसी’ , गंगादीन शर्मा जांगिड़ , राजेंद्र कुमार अग्रवाल एवं श्री अरुण कुमार अग्रवाल के नाम सम्मिलित है ।
उपाध्यक्ष नई दिल्ली के डॉ अरुण गोयल , पूर्वी सिंहभूम झारखंड के सुरेश चंद्र झा , सिंगापुर की श्रीमती बिदेह नंदनी चौधरी एवं नागपुर महाराष्ट्र की श्रीमती अनुसूया अग्रवाल , मेरठ उत्तर प्रदेश की श्रीमती लक्ष्मी गोसाई को, महासचिव जयपुर राजस्थान के ओम प्रकाश अग्रवाल को बनाया गया है ।
सचिव के रूप में श्रीगंगानगर राजस्थान के मनीष गोदारा , पूर्वी सिंहभूम झारखंड के संजय देबूका , सरायकेला-खरसावां झारखंड के बसंत कुमार सिंह , कोरापुट उड़ीसा के भुवनेश्वर मिश्रा , भागलपुर बिहार की लक्ष्मी सिंह ,कोषाध्यक्ष जींद हरियाणा के पवन सिंगला को बनाया गया ।
इसके अलावे कार्यसमिति सदस्य के रूप में आगरा उ०प्र० से अजय ठाकुर ,नई दिल्ली के हरीश चंद्र आर्य , पाकुड़ झारखंड से कृष्णा कुमार साहा , गोड्डा झारखंड से दिवाकर मंडल , पूर्वी सिंहभूम झारखंड से श्यामसुंदर मिश्रा , निखिल कुमार एवं पूरन चन्द्र गोप , दुमका झारखंड से गंगाधर शर्मा , सोनम कुमारी , कल्पना शर्मा , पूजा शर्मा एवं सरोज शर्मा , नागपुर महाराष्ट्र के शरद नेमाणी के नाम सम्मिलित है ।
नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय लिया गया कि भारतीय जन महासभा के द्वारा 2021 – 22 के वर्ष में निम्नलिखित कार्य किए जाएंगे : —
1) विभिन्न सोशल साइटस पर चल रही सारी अश्लील सामग्री को बन्द करवाना ।
2) अखिल भारतीय स्तर पर हिंदू अंतर्जातीय वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन करना ।
अगर कुछ जोड़े तय होते हैं तो वैसी स्थिति में उनके अल्प व्यय पर विवाह की भी व्यवस्था करना ।
3) इस प्रकार का कानून बनवाने के लिए पुरजोर प्रयास करना जिससे रेप करने वाले की पुष्टि होते ही एक सप्ताह के अंदर मृत्युदंड दिए जाने का प्रावधान हो ।
कानून बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि लड़की द्वारा झूठे आरोप की दशा में उस पर भी दंडात्मक कार्रवाई हो ।
इस मामले में देरी करने वाले जजों पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई करने का भी प्रावधान हो ।
आम सभा में श्री पोद्दार के अतिरिक्त दीप शेखर सिंहल , गंगाधर शर्मा , सरोज कुमारी शर्मा , पूजा शर्मा , श्यामसुंदर मिश्रा , लक्ष्मी गुसाईं , अदिति दुबे , सोनम कुमारी , कल्पना शर्मा , प्रीति कुमारी , दीपिका गुसाईं एवं दीपेंद्र सिंह के नाम मुख्य रूप से सम्मिलित हैं ।