साकची कब्रिस्तान के अवैध निर्माण को बंद कराएं, भाजयुमो ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

,
जमशेदपुर, 27 अगस्त (रिपोर्टर) : साकची कब्रिस्तान में हो रहे निर्माण एवं उसके अन्दर शिक्षण संस्थान, सभागार एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान का निर्माण कार्य रोकने की मांग भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने जिला प्रशासन से किया है. आज इस संबंध में मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त के नाम ज्ञापन एडीएम एनके लाल से मिलकर सौंपा.
मौके पर मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा कि किसी भी कब्रिस्तान व श्मशान में शिक्षण संस्थान, व्यापारिक प्रतिष्ठान या किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं हो सकता है. अगर इस तरह के निर्माण होता है तो वह कब्रिस्तान एवं श्मशान के प्रकृति के विरुद्ध है. यह स्थान शवों के अंतिम संस्कार के लिए होता है न कि छात्रों के शिक्षा ग्रहण करने के लिए. इसके पहले भी इस तरह का प्रयास एक वर्ष पूर्व किया गया था, जिसकी शिकायत करने पर तत्कालीन उपायुक्त ने निर्माण कार्य बंद करा दिया था. उन्होंने ग्रेजुएट कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने कब्रिस्तान की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी कर अवैध निर्माण कार्य पर रोक लगाने तथा निर्मित ढांचे को अविलम्ब ध्वस्त करने की मांग की. साथ ही ग्रेजुएट कॉलेज के सामने का द्वार बंद करने की भी मांग की. ज्ञापन सौंपने जानेवालों में दिनेश शर्मा, सुमित श्रीवास्तव, अभिमन्यु सिंह चौहान, अमित सिंह, मोंटी अग्रवाल, सौरव कुमार, सतीश मुखी, मनोज तिवारी, शशांक शेखर, सोनू श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.

Share this News...