जमशेदपुर 27 सितंबर संवाददाता कृषि कानून के विरोध में आहूत बंद को मद्देनजर रखते हुए शहर में आज सुबह पुलिस वाले बंद कराते नजर आए। मानगो डिमना रोड में सुबह करीब7 बजे दूध आदि की दुकानें खुली थी और लोग जरूरी1सामान लेने निकले यहै।बंद का कही कोई असर नहीं दिख रहा था। लेकिन पुलिस वालों ने डंडा दिखाकर बंद कराना शुरू कर दिया। बाद में भगवान सिंह सरदार शैलेंद्र सिंह हरविंदर सिंह मंटू टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते की अगुवाई में शहर में समर्थक सैकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल और अन्य वाहनों पर सवार होकर बंद कराने सड़कों पर उतरे। हालांकि बंद को bjp विरोधी कई राजनीतिक दलों का समर्थन मिला है लेकिन वे सड़क से दूर रहे।बंद का अच्छा खासा असर शहर में देखने को मिला मानगो में दुकानें बंद रही ।हालांकि सड़क पर आवाजाही सामान्य रही। आटो भी इक्का दुक्का चलते नजर आए। वही साकची गोल चक्कर पर बंद समर्थकों द्वारा प्रदर्शन किया गया दुकानें बंद कराई गई बिष्टुपुर बाजार बंद कराते हुए बंद समर्थक जुगसलाई स्टेशन रोड परसुडीह सुंदर नगर बर्मामाइंस टेल्को गोलमुरी सिदगोङा और शहर के मुख्य बाजारों को बंद कराते हुए नजर आए बंद को लेकर शहर में मिनी बसें नहीं चली वही दूरदराज जाने वाले कोच बस से भी नहीं चले मानगो बस स्टैंड और सरकारी बस स्टैंड में बसें खड़ी थी सड़कों पर केवल जरूरी काम से आने जाने वालों की आवाजाही हो रही है वहीं दूसरी ओर सरकारी अवकाश होने के कारण बैंक और सरकारी दफ्तर भी बंद है जिसका फायदा बंद समर्थकों को मिला है।
बंद को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
बंद को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं चौक चौराहा पर पुलिस बल कि तैनाती के साथ थानेदार अपने-अपने इलाके में गस्ती करते नजर आए ।
सीजीपीस के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे भी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ बंद का समर्थन करते हुए सड़क पर उतरे ।
” ध्यान से देखिए और सुनिए कैसे दुकानदारों को दुकान बंद करने के लिए साईरन बजाते और माइकिंग कर रही पुलिस। जिस अधिकारी को बंदी का समर्थन करना है उन्हें खाकी छोड़ खादी पहनना चाहिए “-विकास सिंह
भाजपा नेता विकास सिंह ने कहा डिमना रोड में पुलिस के द्वारा स्वयं बंद कराए जाने के विरोध में 1:30 बजे दोपहर उलीडीह थाना में बंद कराने वाले पुलिस के अधिकारियों को पुष्प देकर सम्मानित किया जाएगा । साथ ही मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.