भारत बचाओ आंदोलन के बैनर तले कंबल वितरण

jamshedpur 3 january सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत चांडिल और निमडीह प्रखंड के बातकमकोचा और तनकोचा गांव में भारत बचाओ आंदोलन के बैनर तले दिवंगत राजीव दीक्षित के प्रेरणा स्रोत को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर गांव के 101 असहाय बुजुर्गों के बीच कंबल वितरण हुआ । कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रुप से जमशेदपुर के योगगुरु अरविंद प्रसाद, राजीव पांडे, आभास मुनका, विवेक शर्मा ,हेमंत मेहता ,देवनाथ प्रसाद , श्रीमती गुंजन भारती ,मनीष बरनवाल, एडिशन कुमार, प्रवीण जग्गी ,श्रीमती बिंदेश्वरी बाई, श्रीमती सीमा जग्गी, तपन कुमार जेना ,डॉ रघु ,राहुल कुमार मंडा के अलावा गांव के नवजवान वरुण सिंह ,अरुण सिंह ,तुलसी हंसदा ,गोयाराम मांझी, दिनेश मार्डी और किस्टो मार्डी की उपस्थिति तथा महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कल  भी पूर्वी सिंहभूम के पटमदा प्रखंड के राखडीह गांव में 61 असहायों के बीच कंबल वितरण किया गया जिसमें श्रीमंत मिश्रा जी कि उपस्थिति और भूमिका महत्वपूर्ण थी।

Share this News...