RANCHI :बंगाल पुलिस कैश बरामदगी मामले में कांग्रेस से निलंबित तीनों विधायकों इरफान अंसारी,नमन विक्सल और राजेश कच्छप के रांची स्थित सरकारी आवास में छापेमारी कर रही है. छापेमारी की कार्रवाई विधायक राजेश कच्छप के नामकुम के राजा उलातू स्थित निजी आवास में भी हो रही है. इससे पहले बंगाल सीआईडी टीम ने जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के जामताड़ा स्थित आवास में भी छापेमारी की थी. बंगाल सीआईडी की टीम सभी विधायकों के आवास पर पहुंचकर कई कागजात को खंगाल रही है. बंगाल सीआईडी की छापेमारी में विधायकों के सरकारी आवास से क्या क्या बरामद हुए हैं,इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पाई है.
बंगाल पुलिस ने जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी के कार से करीब 49 लाख कैश 30 जुलाई को बरामद किए थे। इस दौरान गाड़ी में इरफान अंसारी के साथ- साथ कांग्रेसी विधायक नमन विक्सल और राजेश कच्छप भी मौजूद थे. भारी मात्रा में कैश बरामद करने के बाद बंगाल पुलिस ने कांग्रेस के 3 विधायकों को गिरफ्तार कर लिया था. बाद में कोर्ट ने इन विधायकों को बंगाल पुलिस को 10 दिनों की रिमांड पर सौंपा था और फिलहाल सीआईडी टीम पूछताछ कर रही है और पूछताछ के आधार पर इन सभी विधायकों के ठिकाने पर छापेमारी कर रही है.